अभिजीत के खरसावां प्लांट से 15 अगस्त तक शुरू होगा उत्पादन
खरसावां/रांची : अभिजीत समूह ने झारखंड के खरसावां व चंदवा (लातेहार) में बंद पावर प्लांट को चालू करने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ अभिजीत समूह के अध्यक्ष मनोज जायसवाल व सीइओ (झारखंड) आरके सिंह ने बैठक कर सरकार से प्लांट को चलाने में सहयोग मांगा. सरकार से […]
खरसावां/रांची : अभिजीत समूह ने झारखंड के खरसावां व चंदवा (लातेहार) में बंद पावर प्लांट को चालू करने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ अभिजीत समूह के अध्यक्ष मनोज जायसवाल व सीइओ (झारखंड) आरके सिंह ने बैठक कर सरकार से प्लांट को चलाने में सहयोग मांगा. सरकार से सहयोग का आश्वासन मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन ने अपने स्तर से प्लांट को चालू करने की तैयारी शुरू कर दी है.
कंपनी के सीइओ आरके सिंह (झारखंड) ने गुरुवार को खरसावां के बुरुडीह (टोटातोलबादी) स्थित प्लांट परिसर में कहा कि राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन का सहयोग रहा, तो 15 अगस्त से पहले प्लांट में उत्पादन शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी खरसावां प्रोजेक्ट पर अब तक 25 सौ करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. फिलहाल प्लांट को चालू करने के लिए 125 करोड़ रुपये की और आवश्यकता है. इसके लिए कंपनी प्रयासरत है. 60 मेगावाट का पावर प्लांट व 0.4 एमटीपीए का डीआरआइ प्लांट बन कर तैयार है.
इसमें प्रतिदिन एक हजार टन स्पंज आयरन व प्रतिघंटा 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसमें से 29.4 मेगावाट बिजली की खरीद राज्य सरकार करेगी. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनकी वार्ता सकारात्मक रही. सरकार व प्रशासन का सहयोग भी मिल रहा है. प्लांट में 2013 से कार्य बंद है. संभव है कि कुछ मशीनों में खराबी आयी होगी. खराब मशीन की जल्द ही मरम्मत की जायेगी. कंपनी के सीइओ आरके सिंह ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट में उत्पादन शुरू होने के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर चार से पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
चंदवा प्लांट को शुरू करने में लगेंगे सात से आठ माह: अभिजीत स्टील के सीइओ आरके सिंह ने बताया कि अभिजीत समूह चंदवा (लातेहार) में बंद पावर प्लांट को भी चालू करने की मंशा रखता है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का सहयोग रहा, तो चंदवा स्थित अभिजीत स्टील के प्लांट के पहले फेज को चालू करने में आठ माह से एक साल का समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि 540 मेगावाट क्षमता के पहले फेज के पावर प्लांट का 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. प्लांट में अब तक 5.5 हजार करोड़ का निवेश हुआ है. इसे चालू करने के लिए डेढ़ से दो हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता है. 540 मेगावाट क्षमता के द्वितीय फेज के प्लांट का निर्माण कार्य भी करीब 67 फीसदी पूरा हो गया है. दूसरे फेज के प्लांट को शुरू करने में 15 से 18 माह का समय लगेगा. लातेहार प्लांट को चालू कराने के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच बैठक करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्लांट को शुरू करने में सहयोग का भरोसा दिया है. इस प्लांट के शुरू होने से सात हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.