profilePicture

पेड़ परिवार के सदस्यों ने की बैठक, एक लाख पौधे लगाने का लिया गया संकल्प

रांची: पेड़ परिवार की बैठक गुरुवार को संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हिनू क्षेत्र के सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मौके पर राजधानी रांची में एक लाख पौधे लगाने और उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया. हिनू पूजा समिति ने 150, जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने 1000 व डॉ अनंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 1:16 AM
रांची: पेड़ परिवार की बैठक गुरुवार को संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हिनू क्षेत्र के सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मौके पर राजधानी रांची में एक लाख पौधे लगाने और उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया. हिनू पूजा समिति ने 150, जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने 1000 व डॉ अनंत सिन्हा ने 800 पौधे लगाने पर सहमति जतायी.

वहीं निर्मला कॉलेज में 150 व रेडियम रोड में 50 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद एयरपोर्ट रोड में 50 पौधे लगाये गये. उक्त पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेवारी चंद्रकांत रायपत ने ली है.

संस्था की अगली बैठक 18 मई को थड़पखना में होगी. इस अवसर पर प्रेम मित्तल, शंभु मंजुल, आफरीन खां, डॉ देवयानी राय, डॉ कृति अभिषेक, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ भारती रायपत, शालिनी मेहता, आलोक मित्रा, राम किंकर सहाय, राजेश टेकरीवाल, सज्जन अग्रवाल, सतीश सिन्हा, अशोक मुरारका, छत्रधारी महतो, राज कुमार सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version