29 मई को होनेवाली प्रवेश परीक्षा स्थगित, छह विषयों में 10 से भी कम छात्र, प्रवेश परीक्षा पर संशय

रांची: रांची विवि अंतर्गत छह स्नातकोत्तर विभागों (मानवशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, संस्कृत, बांग्ला, भूगर्भशास्त्र व दर्शनशास्त्र) में एमफिल कोर्स में नामांकन के लिए 10 से भी कम आवेदन आये हैं. विवि नियमानुसार एक विभाग में 10 सीट ही निर्धारित है. इस स्थिति में अब विवि के समक्ष एमफिल नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लेने पर संशय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 1:18 AM
रांची: रांची विवि अंतर्गत छह स्नातकोत्तर विभागों (मानवशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, संस्कृत, बांग्ला, भूगर्भशास्त्र व दर्शनशास्त्र) में एमफिल कोर्स में नामांकन के लिए 10 से भी कम आवेदन आये हैं. विवि नियमानुसार एक विभाग में 10 सीट ही निर्धारित है. इस स्थिति में अब विवि के समक्ष एमफिल नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लेने पर संशय की स्थित उत्पन्न हो गयी है. विवि ने एक बार फिर 29 मई को होनेवाली एमफिल प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है.
स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में एमफिल में नामांकन के लिए कुल आठ ही फार्म आये हैं. इसमें दो फार्म संस्कृत कोर विषय के हैं, जबकि आठ फार्म ज्योतिर्विज्ञान विषय के हैं. विवि नियमानुसार एमफिल संस्कृत विषय में ही हो सकता है.
ज्योतिर्विज्ञान विषय में एमफिल नहीं हो सकता. जानकारी के अनुसार विवि में छह विषय छोड़ कर एमफिल परीक्षा लेने पर चर्चा की गयी, लेकिन बात इस मुद्दे पर अटक गयी है कि इस स्थिति में आरक्षण रोस्टर का किस आधार पर पालन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version