आनंद जोशी ने पत्र में लिखा, एनजीओ को क्लीनचिट देने का दबाव दे रहे सीनियर अफसर
रांची : कुछ एनजीओ को एफसीआरए नोटिस भेजने को लेकर आरोपों में घिरने के बाद गाजियाबाद स्थित आवास से लापता हुए उपसचिव आनंद जोशी रांची के रहनेवाले हैं. रांची के अपर बाजार स्थित बड़ालाल स्ट्रीट में उनका पैतृक मकान है. कथित तौर पर सिस्टम से परेशान आनंद जोशी बुधवार को गाजियाबाद स्थित आवास पर पत्र […]
रांची : कुछ एनजीओ को एफसीआरए नोटिस भेजने को लेकर आरोपों में घिरने के बाद गाजियाबाद स्थित आवास से लापता हुए उपसचिव आनंद जोशी रांची के रहनेवाले हैं. रांची के अपर बाजार स्थित बड़ालाल स्ट्रीट में उनका पैतृक मकान है. कथित तौर पर सिस्टम से परेशान आनंद जोशी बुधवार को गाजियाबाद स्थित आवास पर पत्र छोड़ कर लापता हैं.
घर में छोड़े गये पत्र में उन्होंने दावा किया है कि देश की सेवा करते हुए उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है़ इससे पहले मंगलवार को उन्होंने दावा किया था कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी कुछ ऐसी एनजीओ को क्लीन चीट देने का उन पर दबाव बना रहे हैं. जिनको एफसीआरए नोटिस दिया गया है़.
दिल्ली गये घर के लोग :आनंद जोशी के लापता होने की सूचना से चिंतित पिता और परिवार के अन्य लोग दिल्ली चले गये है़ं बड़ा लाल स्ट्रीट स्थित उनके आवास पर ताला लगा है. उनके पिता की अपर बाजार लोहा पट्टी में छोटी सी दुकान है़ वह भी दो-तीन दिनों से बंद पड़ा है. पड़ोस के लोग भी जोशी के लापता होने से परेशान हैं. सभी उनके सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं.
रांची में ही पले-बढ़े हैं : आनंद जोशी की स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा रांची से हुई है़ वह रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र थे.
सबसे पहले क्लर्क ग्रेड में उनकी नौकरी हुई थी़ उसके बाद डिपार्टमेंटल परीक्षा पास कर वह उप सचिव तक पहुंचे है़ं वर्तमान में वह गाजियाबाद में पदस्थापित है़