दुकान आवंटन में गड़बड़ी खादगढ़ा सब्जी बाजार बंद
रांची : सुखदेवनगर थाना के समीप स्थित खादगढ़ा सब्जी बाजार की सभी दुकानें दुकान आवंटन में गड़बड़ी के कारण बंद रही. दुकानदारों का कहना है कि यदि दुकानों का आवंटन सही से नहीं किया जायेगा, तो अनिश्चितकालीन अवधि तक दुकानें बंद रहेंगी़ गड़बड़ी के विरोध में दुकानदारों ने खादगढ़ा सब्जी बाजार के पास धरना दिया़. […]
रांची : सुखदेवनगर थाना के समीप स्थित खादगढ़ा सब्जी बाजार की सभी दुकानें दुकान आवंटन में गड़बड़ी के कारण बंद रही. दुकानदारों का कहना है कि यदि दुकानों का आवंटन सही से नहीं किया जायेगा, तो अनिश्चितकालीन अवधि तक दुकानें बंद रहेंगी़ गड़बड़ी के विरोध में दुकानदारों ने खादगढ़ा सब्जी बाजार के पास धरना दिया़.
दुकानदारों का नेतृत्व कर रहे अजय कुमार का कहना है कि लाॅटरी के माध्यम से आवंटन हुअा है़ लेकिन लॉटरी सब्जी बाजार की जगह नगर निगम में किया गया था़ वहां पूरी तरह से धांधली हुई है़.
चार महीने पहले दुकान लेने के लिए इस सब्जी बाजार में आये दुकानदारों को दुकान मिल गयी, जबकि 40 साल से दुकान चलाने वाले दुकानदारों को दुकान नहीं मिली है या पहले तल्ले पर मिली है़ दुकानदाराें का कहना है कि जब नीचे ही सब्जी मिल जायेगी, तो लोग ऊपर सब्जी खरीदने क्यों जायेंगे़ इससे सब्जी बेच कर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे़ दुकानदार इस मामले को लेकर नगर निगम के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे़.