लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार

बेड़ो : लापुंग थाना के ढाड़ी भंडार टोली निवासी गिरधारी नाथ के घर में हुए लूटपाट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दीपू राम उर्फ दिलीप व संजय बरला को अलग-अलग जगहों से लूट के जेवर व मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 6:07 AM
बेड़ो : लापुंग थाना के ढाड़ी भंडार टोली निवासी गिरधारी नाथ के घर में हुए लूटपाट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दीपू राम उर्फ दिलीप व संजय बरला को अलग-अलग जगहों से लूट के जेवर व मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया.
इस संदर्भ में डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लापुंग थाना प्रभारी रामअवतार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. बरियातू पुलिस की मदद से दीपू राम उर्फ दिलीप राम निवासी मुरमकेला थाना कंडरा जिला गुमला को सतार काॅलोनी रांची से गिरफ्तार किया गया.
दीपू की निशानदेही पर संजय बारला को उसके निवास स्थान टंगरा टोली ढाड़ी थाना लापुंग से गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि दीपू सम्राट गिरोह का सदस्य था और सम्राट गिरोह से अलग होकर घटना को अंजाम दिया. दीपू के विरूद्ध लापुंग व गुमला थाना मे लूट व हत्या के मामले दर्ज हैं. प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर तेतरू उरांव, लापुंग थाना प्रभारी रामअवतार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version