14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त निदेशक से 20 करोड़ लेवी मांगनेवाला गिरफ्तार

रांची : डोरंडा थाना की पुलिस ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी ठाकुर से 20 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दिनेश रजक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र स्थित सिंदूर गांव स्थित उसके […]

रांची : डोरंडा थाना की पुलिस ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी ठाकुर से 20 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दिनेश रजक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र स्थित सिंदूर गांव स्थित उसके घर से हुई है. वह श्रम विभाग में ही कर्मचारी के रूप में पदस्थापित है.
पुलिस ने उसके पास से लेवी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, लेकिन सिम कार्ड बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को शंका है कि दिनेश रजक ने जान मारने की धमकी देने से संबंधित मैसेज भेजने के बाद सिम कार्ड फेंक दिया होगा. उसने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि उसे वरीय अधिकारी विभागीय कार्रवाई और ट्रांसफर करने की धमकी देकर सता रहे थे. इसलिए उसने बीडी ठाकुर को पहले पत्र भेज कर 20 करोड़ रुपये मांगे. इसके बाद एसएमएस भेज कर जान से मारने की धमकी दी.
कुछ दिन पूर्व बीडी ठाकुर को डाक से एक पत्र आया था. पुलिस के अनुसार पत्र में लिखा था कि विभाग में आइटीआइ के लिए 100 करोड़ के सामान की खरीदारी में गड़बड़ी हुई है. इसमें तुम भी शामिल हो. तुमने गड़बड़ी से अर्जित रुपये विभागीय मंत्री और प्रधान सचिव तक पहुंचाया है. इसलिए मुझे भी 20 करोड़ रुपये चाहिए. तुम्हारा शुभचिंतक यादवपत्र मिलने के बाद बीडी ठाकुर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. उन्होंने मामले में कोई शिकायत तक दर्ज नहीं करायी.
मेरी डिमांड पूरी करो, वरना दुनिया में नहीं रहोगे
जब बीडी ठाकुर ने पत्र पर कोई ध्यान नहीं दिया, तो नौ मई को पत्र भेजनेवाले ने उनके मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा. जिसमें लिखा था, ठाकुर तुमने मेरे लेटर को शायद मजाक समझ लिया.
तुमने डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार से करोड़ों-अरबों रुपये का जो साम्राज्य बनाया है, वह तुम्हारे जान से ज्यादा कीमती नहीं है. जितनी मेरी डिमांड है, उतना तो तुम एनसीवीटी की एक परीक्षा में प्राइवेट आइटीआइ से वसूल लेते हो. अब तुम्हारे पास केवल 10 दिन का समय बचा है.
इसके बाद तुम इस दुनिया में दिखाई नहीं दोगे. तु्म्हारे सिग्नल का इंतजार है. तुम्हारा शुभचिंतक (यादव). धमकी मिलने के बाद बीडी ठाकुर ने 11 मई को मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की. पुलिस मामले में दिनेश की गिरफ्तारी के बाद विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें