झारखंड बंद फ्लॉप, जनता का समर्थन नहीं : भाजपा
रांची : प्रदेश भाजपा ने झामुमो के झारखंड बंद को फ्लॉप बताया. पार्टी नेताओं ने कहा कि बंद को झारखंड की जनता का समर्थन नहीं मिला. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बंद के दौरान समर्थक दल के नेता-कार्यकर्ता सड़क पर नहीं उतरे. झामुमो से सुर से सुर मिलाते हुए कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक […]
रांची : प्रदेश भाजपा ने झामुमो के झारखंड बंद को फ्लॉप बताया. पार्टी नेताओं ने कहा कि बंद को झारखंड की जनता का समर्थन नहीं मिला. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बंद के दौरान समर्थक दल के नेता-कार्यकर्ता सड़क पर नहीं उतरे. झामुमो से सुर से सुर मिलाते हुए कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने नैतिक समर्थन की घोषणा कर रस्म अदायगी करने की खानापूर्ति की.
उन्होंने कहा कि प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि राजधानी की मुख्य सड़कों को छोड़ कर सभी जगहों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि झारखंड बंद को जनता ने नकार दिया. विपक्षी दलों की ओर से पहले से फैलायी गयी दहशत के कारण मेन रोड की दुकानें बंद रहीं. हालांकि आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. जनता ने सरकार की ओर से लागू की गयी स्थानीय नीति को स्वीकार कर लिया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के मीडिया प्रभारी तारिक इमरान ने कहा कि राज्य सरकार की नीति और सिद्धांत पर भरोसा जताते हुए जनता ने बंद का समर्थन नहीं किया.
बंद को असफल बतानेवालों में सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, धर्मेंद्र राज, मुकेश सिंह, सतीश सिन्हा, सुनील शर्मा, प्रेम सिंह, सुजीत चौरसिया, कन्हैया झा, अजय गिरी, अनिता उरांव, मंटू कच्छप, अनिता उरांव, सुशील कच्छप, भाजपा एससी मोरचा के महामंत्री उपेंद्र रजक आदि शामिल हैं.