लाठी-डंडे से लंबी नहीं चलती सरकारें : झाविमो
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि 14 को बंद स्वत: स्फूर्त रहा़ झारखंड की जनता ने सरकार की नीति के खिलाफ अपना आक्रोश बंद के माध्यम से प्रकट किया़ राज्य सरकार डंडे के जोर से आवाज को दबा नहीं सकती है़ रघुवर दास पुलिस नहीं, जनता के दिलों में […]
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि 14 को बंद स्वत: स्फूर्त रहा़ झारखंड की जनता ने सरकार की नीति के खिलाफ अपना आक्रोश बंद के माध्यम से प्रकट किया़ राज्य सरकार डंडे के जोर से आवाज को दबा नहीं सकती है़ रघुवर दास पुलिस नहीं, जनता के दिलों में राज करे़
राज्य सरकार ने पुलिस तंत्र का जिस तरह से उपयोग किया है, वह लोकतंत्र के लिए घातक है़ श्री यादव ने कहा कि झामुमो को भी विचार करना चाहिए कि जब वह सत्ता में थे, तो नीति बनाने में चूक कैसे हुई़ झाविमो नेता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने प्रयास किया था़ आज भी उसी रास्ते को अपनाने की जरूतर है़
लोगों ने दिखायी एकता : जनाधिकार मंच
अादिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच ने स्थानीयता नीति के खिलाफ बंद को अभूतपूर्व बताते हुए इसकी सफलता का श्रेय आदिवासी-मूलवासियों की एकता को दिया है़ मुख्य संयोजक राजू महतो, महासचिव अनथन लकड़ा व कुर्मी विकास मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि आदिवासियों व मूलवासियों ने चट्टानी एकता दिखायी है़ सरकार अब उनकी और परीक्षा न ले, बल्कि खतियान के आधार पर अविलंब स्थानीय नीति लागू करे़ यदि सरकार अब भी नहीं जागी, तो जल्द ही बड़े आंदोलन की घोषणा की जायेगी़
जेल भेजे गये विधायक जगरनाथ महतो
स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकालने के मामले में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को उनके भंडारीदह स्थित आवास से गिरफ्तार किया और हरला ले गयी.
बोकारो पुलिस ने तेनुघाट स्थित टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में विधायक को देर शाम तक नजरबंद रखा. रात आठ बजे उन्हें तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया. इसी मामले में विधायक के समर्थक नावाडीह उप प्रमुख विश्नाथ महतो को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.