बरियातू : बंद रहीं दुकानें
रांची : बरियातू में बंद का मिलाजुला असर देखा गया़ झामुमो कार्यकर्ता सुबह में बरियातू बस्ती, बूटी मोड़ व मोहराबादी में बंद कराने निकले़ कई दुकानें पहले से ही बंद थीं. खुली दुकानों को बंद समर्थकों ने आग्रह कर बंद कराया़ इसके बाद झामुमो कार्यकर्ता बूटी मोड़ की ओर बंद कराने पहुंचे़ दुकान बंद कराने […]
रांची : बरियातू में बंद का मिलाजुला असर देखा गया़ झामुमो कार्यकर्ता सुबह में बरियातू बस्ती, बूटी मोड़ व मोहराबादी में बंद कराने निकले़ कई दुकानें पहले से ही बंद थीं. खुली दुकानों को बंद समर्थकों ने आग्रह कर बंद कराया़ इसके बाद झामुमो कार्यकर्ता बूटी मोड़ की ओर बंद कराने पहुंचे़ दुकान बंद कराने के लिए निकले कुछ कार्यकर्ताओं को बूटी मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया़
दिन के 10़ 30 बजे बरियातू स्थित झामुमो केंद्रीय कार्यालय से झामुमो महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की, सागीर खान, नौसाद आलम, गुलजार आलम, इबादत अंसारी व दीपक मुंडा सहित 20-25 कार्यकर्ता बंद कराने निकले़ इस दौरान बरियातू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कैंप जेल बिरसा मुंडा स्टेडियम भेज दिया़ अंतु तिर्की ने बताया कि स्टेडियम में उन्हें खाना के नाम पर प्रशासन की ओर से बिस्कुट दिया गया़ शाम पांच बजे बंद समर्थकों को रिहा कर दिया गया़ बरियातू में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया था़
विपक्ष ने कहा बंद सफल, भाजपा ने फ्लॉप
राज्य सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति के खिलाफ झामुमो और वामपंथी दलों द्वारा आहूत बंद को लगभग पूरे विपक्ष ने सफल बताया है और सरकार पर दमनात्मक तरीके से आंदोलन को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. वहीं सत्ताधारी दल भाजपा ने बंद को पूरी तरह फ्लॉप करार दिया है.
झामुमो ने कहा है कि बंद से मिले संकेत को राज्य सरकार समझे और अपनी घोषित स्थानीयता नीति को वापस ले. वहीं भाजपा ने स्पष्ट किया है कि सरकार द्वारा स्थानीय नीति उन लोगों को ध्यान में रख कर बनायी गयी है, जो लंबे समय से झारखंड में निवास कर रहे हैं.