इस दस्तावेज को नहीं किया जमा तो रांची विवि के 700 कर्मियों को नहीं मिलेगा सातवां वेतनमान का फायदा
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बाबत रांची विवि सहित सभी कॉलेजों को पत्र भेज कर कर्मचारियों की सर्विस बुक की मांग कर दी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सर्विस बुक की मांग की जाने से कर्मचारी सहित विवि व कॉलेज प्रशासन सकते में है
रांची विवि के 14 अंगीभूत कॉलेजों के लगभग सात सौ कर्मचारियों का सातवां वेतनमान का निर्धारण अब उनकी सर्विस बुक की छाया प्रति जमा करने के बाद ही होगा. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारियों से पहली बार सर्विस बुक की छाया प्रति की मांग की है. साथ ही इसे अनिवार्य कहा गया है. कॉलेज कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान का निर्धारण करना है.
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बाबत रांची विवि सहित सभी कॉलेजों को पत्र भेज कर कर्मचारियों की सर्विस बुक की मांग कर दी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सर्विस बुक की मांग की जाने से कर्मचारी सहित विवि व कॉलेज प्रशासन सकते में है. विवि में अंतिम बार 1980 में नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है. इसके बाद ज्यादातर कर्मचारियों की नियुक्ति अनुकंपा पर ही हुई है.
पुरानी पेंशन को लेकर मंत्रियों से मिल कर्मियों ने जताया आभार : राज्य में पुरानी पेंशन योजना के बहाल होने के बाद पुरानी पेंशन के विकल्प का चयन करने वाले कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने की प्रक्रिया अब शुरू होगी. इसके लिए दिशा- निर्देश से संबंधित प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में पारित हो गया है. इसे लेकर जेएचएआरओटीइएफ ने सीएम का आभार व्यक्त किया है. वहीं मंत्री रामेश्वर उरांव व सत्यानंद भोक्ता काे भी आभार प्रकट किया है.