7th Pay Commission Latest Update, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : रिम्स के रेजीडेंट डॉक्टर सोमवार (एक मार्च, 2021) से काला बिल्ला लगा कर कार्य कर रहे हैं. काला बिल्ला लगाने का कारण सातवां वेतनमान का अब तक एरियर भुगतान नहीं होना है. रेजीडेंट डॉक्टर आगामी 6 दिनों तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. इस सांकेतिक विरोध का समर्थन राज्य भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का भी समर्थन मिल रहा है.
केंद्र में जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान लागू है, वहीं झारखंड में जनवरी 2018 से लागू है. इस बीच जनवरी 2016 से मार्च 2019 तक का भुगतान बाकी है, लेकिन अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी को लेकर रिम्स के रेजीडेंट डॉक्टर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पूर्व घोषित विरोध कार्यक्रम की शुरुअात सोमवार (एक मार्च, 2021) को सुबह 9 बजे रिम्स में हुई. रिम्स के रेजीडेंट डॉक्टरों ने सातवें वेतनमान का अबतक भुगतान नहीं होने को लेकर एक मार्च, 2021 से काला बिल्ला लगा कर कार्य कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन अगले 6 दिनों तक जारी रहेगा. इसके बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं निकला, तो करीब 500 जूनियर डॉक्टर हड़ताल करने को मजबूर होंगे.
सोमवार को रांची के रिम्स स्थित इमरजेंसी और OPD में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने काला बिल्ला लगा कर कार्य करते हुए विरोध दर्ज किया. रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के मुताबिक, एरियर की मांग को लेकर सरकार से कई बार गुहार लगायी गयी. करीब एक महीने के इंतजार के बावजूद कोई पहल नहीं होता देख पहले चरण में सांकेतिक विरोध करने का फैसला किया. इसी के तहत सोमवार से रेजीडेंट डॉक्टर्स ने काला बिल्ला लगा कर कार्य शुरू किया.
जूनियर डॉक्टर्स के मुताबिक, अगले 6 दिनों तक सभी रेजीडेंट डॉक्टर्स काला बिल्ला कर कार्य करेंगे. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अगले सोमवार से करीब 500 जूनियर डाॅक्टर हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. इस हड़ताल में राज्य के शेष 5 मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स भी सहयोग देंगे.
Posted By : Samir Ranjan.