15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 80 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर लेकिन केवल 32 फीसदी में ही है इंटरनेट की सुविधा- रिपोर्ट

झारखंड के 79.82 फीसदी विद्यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध है, लेकिन इंटरनेट की सुविधा 32.49 फीसदी स्कूलों में ही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 84.79 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर है.

रांची: झारखंड के विद्यालयों में कंप्यूटर तो हैं, लेकिन इनमें इंटरनेट की सुविधा ही नहीं है. निजी स्कूलों की तुलना में कंप्यूटर की सुविधावाले सरकारी स्कूलों की संख्या अधिक हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 79.82 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर है, पर इंटरनेट की सुविधा 32.49 फीसदी स्कूलों में ही है. रिपोर्ट में सरकारी व निजी स्कूलों की अलग-अलग जानकारी दी गयी है.

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 84.79 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर है. मान्यता प्राप्त 81.78 फीसदी निजी स्कूलों में इसकी सुविधा है. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में मात्र 31.23 फीसदी स्कूल में ही कंप्यूटर है. राज्य के लगभग 69 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है. इसके अलावा अन्य कोटि के 57.97 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर है.

पिछले वर्ष की तुलना में हुई बढ़ोतरी :

वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में कंप्यूटर की सुविधावाले स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई है. केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019-20 में राज्य के 73.99 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध था. जबकि, वर्ष 2020-21 में यह बढ़कर 79.32 फीसदी हो गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में सभी कोटि के स्कूलों में कंप्यूटर की उपलब्धता बढ़ी है.

28 फीसदी सरकारी तो 70 फीसदी निजी स्कूलों में इंटरनेट :

राज्य में कंप्यूटर की उपलब्धता में सरकारी स्कूल निजी स्कूल से आगे हैं, लेकिन इंटरनेट की सुविधा में सरकारी स्कूल निजी स्कूलों की तुलना में काफी पीछे हैं. राज्य में कंप्यूटर की सुविधा वाले 84.79 फीसदी सरकारी स्कूल में से मात्र 28.8 फीसदी में ही इंटरनेट कनेक्शन है. वहीं, 81.78 फीसदी निजी में से 70.17 फीसदी स्कूल में इंटरनेट की सुविधा है. सरकारी सहायता प्राप्त 17.96 व अन्य कोटि के 46.11 फीसदी स्कूल में इंटरनेट की सुविधा है.

स्कूलों में नहीं बढ़ा इंटरनेट कनेक्शन :

राज्य के स्कूलों में कंप्यूटर की उपलब्धता तो बढ़ी पर इंटरनेट की सुविधा नहीं बढ़ी. वर्ष 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 32.9 फीसदी स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा थी, वर्ष 2020-21 में भी इसमें कोई बढ़ाेतरी नहीं हुई. वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार 32.49 फीसदी स्कूल में इंटरनेट की सुविधा है.

राष्ट्रीय तुलना में झारखंड की स्थिति बेहतर :

राष्ट्रीय तुलना में झारखंड की स्थिति बेहतर : रिपोर्ट के अनुसार, कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधावाले स्कूलों के मामले में झारखंड की स्थिति राष्ट्रीय स्तर से बेहतर है. राष्ट्रीय स्तर पर 41.25% स्कूलों में कंप्यूटर व 24.51% स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें