राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस देगी प्रत्याशी

रांची. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा है कि पार्टी झारखंड से खाली होनेवाली राज्यसभा की सीट पर प्रत्याशी देगी. इसके लिए झामुमो, झाविमो के साथ-साथ सामान विचारधारा वाली पार्टियों से बात होगी. उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी आलाकमान तय करेंगे. इस मुद्दे पर केंद्रीय नेताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 1:45 AM
रांची. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा है कि पार्टी झारखंड से खाली होनेवाली राज्यसभा की सीट पर प्रत्याशी देगी. इसके लिए झामुमो, झाविमो के साथ-साथ सामान विचारधारा वाली पार्टियों से बात होगी. उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी आलाकमान तय करेंगे. इस मुद्दे पर केंद्रीय नेताओं से बात भी हो रही है. अभी झारखंड से राज्यसभा की दो सीट खाली हो रही है. इसमें एक सीट कांग्रेस के धीरज साहू की है. इस कारण इस सीट पर पार्टी का दावा बनता है.
कुछ कम रही गयी थी, दूर होगी : श्री बलमुचू ने कहा कि गोड्डा व पांकी उप चुनाव में कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं होने में झामुमो के साथ कुछ दूरी रह गयी थी. समन्वय की कमी रह गयी थी. इसे दूर की जायेगी.
मैं भी हूं दावेदार : राज्यसभा सदस्य धीरज साहु ने कहा कि 11 जून को होने वाले राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरी भी दावेदारी है. उम्मीद है सभी दलों का समर्थन भी मिलेगा. यह पूछे जाने पर कि केवल पांच विधायक से कैसे जीतेंगे, उन्होंने कहा कि पिछली बार (2009 में) भी हमारी सीट झामुमो से कम थी. लेकिन, हम जीते थे. चुनाव में कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version