हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास

जमशेदपुर: विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि देश की विकास याेजनाआें का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए विज्ञान काे केंद्र बिंदु बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, समर्थ भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान में इसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है, ताकि जनता काे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 1:46 AM

जमशेदपुर: विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि देश की विकास याेजनाआें का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए विज्ञान काे केंद्र बिंदु बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, समर्थ भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान में इसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है, ताकि जनता काे इसका लाभ मिल सके.


साेनारी हवाई अड्डा पर रविवार काे पत्रकाराें से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि विज्ञान काे जनता के साथ जाेड़ने से ही उसके अविष्काराें की सार्थकता सिद्ध हाेगी. विज्ञान के पास अनुसंधान के क्षेत्र में अनसुलझे सवालाें का जवाब है. प्रधानमंत्री भी विज्ञान आैर वैज्ञानिकाें का सम्मान चाहते हैं. अटलजी की विरासत पीएम नरेंद्र माेदी काे मिली है. वे देशहित में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. डा‍ॅ हर्षवर्द्धन ने कहा कि देश के वैज्ञानिक गंभीरता से रिसर्च के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

राज्य में रघुवर सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. केंद्र-प्रदेश में जब एक सरकार हाेगी ताे विकास काे तेज गति मिलती है. डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि दाे साल के अंदर उन्हाेंने देश की सभी सीएसआइआर प्रयाेगशालाआें का दाैरा किया. जमशेदपुर, धनबाद आैर आसनसाेल इस क्रम में बची हुई थी. इसलिए वे यहां पहुंचे हैं.

सीएसआइआर में भारत 84वें नंबर पर
रिसर्च के क्षेत्र में भारत दुनिया में छठे स्थान पर है, जबकि सीएसआइआर में 84वें नंबर पर. साधारण प्रतिभा का इस्तेमाल कर भारत काे 2019 तक विश्व गुरु बनाने का अभियान लेकर केंद्र सरकार चल रही है.

Next Article

Exit mobile version