मैट्रिक के सीजीपीए से होगा सीसीएल की लाडली का चयन
रांची: सीसीएल में चालू सत्र (2016-17 ) से सीसीएल की ‘लाडली’ स्कीम की शुरुआत होगी. इसका चयन सीसीएल के उन क्षेत्रों से किया जा रहा है, जहां कंपनी खनन का काम कर रही है. प्रभावित लोगों की लड़कियों को इसका फायदा दिया जायेगा. इसके लिए वैसे परिवार का चयन किया जा रहा है, जिनकी वार्षिक […]
रांची: सीसीएल में चालू सत्र (2016-17 ) से सीसीएल की ‘लाडली’ स्कीम की शुरुआत होगी. इसका चयन सीसीएल के उन क्षेत्रों से किया जा रहा है, जहां कंपनी खनन का काम कर रही है. प्रभावित लोगों की लड़कियों को इसका फायदा दिया जायेगा. इसके लिए वैसे परिवार का चयन किया जा रहा है, जिनकी वार्षिक आय छह लाख रुपये से कम हो. पहले बैच में 11 लड़कियों के चयन करने का लक्ष्य रखा गया है.
लड़कियों का चयन मैट्रिक में आनेवाली ग्रेडिंग (सीजीपीए) के अाधार पर किया जायेगा. इसको सीसीएल प्रबंधन की सहमति मिल चुकी है. चयनित लड़कियों को कंपनी स्तर पर आवास और भाेजन के साथ-साथ पढ़ाई की भी सुविधा दी जायेगी. उक्त लड़कियों का एडमिशन सीसीएल के डीएवी गांधीनगर स्कूल में कराया जायेगा. साथ ही लड़कियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी. सीसीएल के अधिकारियों के अतिरिक्त बाहरी फैकल्टी की सुविधा मिलेगी. ड्रेस व किट कंपनी ही उपलब्ध करायेगी.
17 विद्यार्थी सफल हुए जेइइ मेंस में : सीसीएल प्रोजेक्ट प्रभावित के साथ-साथ आसपास के गांव के बच्चों के लिए कंपनी ‘सीसीएल के लाल’ स्कीम चलाती है. उक्त बच्चों को भी डीएवी गांधीनगर स्कूल में पढ़ाया जा रहा है. इस बार के जेइइ मेंस की परीक्षा में 17 विद्यार्थी सफल हुए हैं. एडवांस की तैयारी के लिए इन विद्यार्थियों को प्रोफेशनल ट्यूटर देने का निर्देश कंपनी प्रबंधन ने दिया है. सफल होनेवाले सभी बच्चों को सीएमडी गोपाल सिंह ने सम्मानित किया था.
सीसीएल अभी प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों के क्षेत्र से चयनित कुछ बच्चों को पढ़ाता है. उनकी 12वीं के साथ-साथ इंजीनियरिंग की परीक्षा की भी तैयारी करायी जाती है. इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं. इस बार सीसीएल की लाडली स्कीम के तहत लड़कियों का चयन किया जायेगा. इनको भी लड़कों की तरह सभी सुविधाएं दी जायेगी.
आरएस महापात्र, निदेशक कार्मिक, सीसीएल