झारखंड के चतरा पत्रकार हत्याकांड का मामला सुलझने का दावा, लेकिन बड़ा सवाल कहां हैं बीरेंद्र?
चतरा/रांची: झारखंड के चतरा जिले के ताजा टीवी के रिपोर्टर इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या के मामले को चतरा पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है.इसमामले मेंमयूरहंडप्रखंड के रहने वालेबिरबलसाव और लावालौंगझमनसाव को गिरफ्तारकिया है.चतरापुलिस ने अनुसार, दोनों ने पत्रकार हत्याकांडमें संलिप्तताकी बातस्वीकारी है. हत्या में प्रयोग की गयी बाइक कोभी […]
चतरा/रांची: झारखंड के चतरा जिले के ताजा टीवी के रिपोर्टर इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या के मामले को चतरा पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है.इसमामले मेंमयूरहंडप्रखंड के रहने वालेबिरबलसाव और लावालौंगझमनसाव को गिरफ्तारकिया है.चतरापुलिस ने अनुसार, दोनों ने पत्रकार हत्याकांडमें संलिप्तताकी बातस्वीकारी है. हत्या में प्रयोग की गयी बाइक कोभी पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि चतरा के एसपी अंजनी झा ने इस मामले में बहुत जल्द और साक्ष्य जुटाने का दावा किया है. जिसके बाद चतरा पुलिस मीडिया को मामले की विस्तृत जानकारी देगी. इस मामले में मृतक पत्रकार की पत्नी बार-बार बीरेंद्र की गिरफ्तारी की मांग कर रहीं हैं और उनका आरोप है कि उससे उनके पति भयाक्रांत थे.
उधर, आज सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला मुख्यालय पर पत्रकार की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहा है, जबकि सिमरिया प्रखंड में पत्रकार धरना दे रहे हैं. ध्यान रहे कि पत्रकार की हितरक्षा से जुड़ी एक अमेरिकी संस्था ने भी चतरा व बिहार के सीवान में हुई पत्रकार हत्या मामले की त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इससे पहले क्या हुआ था?
चतरा पुलिस ने शनिवार की देर रात शहर के एक दर्जन लोगों को घर से उठाया. थाना ले जाकर उनसे बारी-बारी से पूछताछ कर रही है.