केवल मुंह काला करने के लिए नहीं है कोयला : हर्षवर्धन
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोयला केवल मुंह काला करने के लिए नहीं है. यूपीए सरकार में कोयला खदानों की नीलामी में 1.86 करोड़ का घोटाला हुआ. जबकि मोदी सरकार में 40 खदानों की नीलामी में ही तीन लाख करोड़ रुपये सरकारी खजाना में जमा हुआ है. धनबाद: केंद्रीय विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री […]
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोयला केवल मुंह काला करने के लिए नहीं है. यूपीए सरकार में कोयला खदानों की नीलामी में 1.86 करोड़ का घोटाला हुआ. जबकि मोदी सरकार में 40 खदानों की नीलामी में ही तीन लाख करोड़ रुपये सरकारी खजाना में जमा हुआ है.
धनबाद: केंद्रीय विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज्ञान एवं तकनीक पर पूरा जोर है. विज्ञान के जरिये बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान हो सकता है. पीएम खुद जनता से जुड़ी शोधों पर नजर रख रहे हैं. इसलिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के बजट में किसी तरह की कटौती का सवाल ही नहीं है.
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो लाख से ज्यादा बच्चों को इंस्पायर अवार्ड दिया जा रहा है. इसके अलावा भी विज्ञान व शोध को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों के बीच कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शोध कार्य से उद्योग जगत को भी गहराई से जुड़ना होगा, ताकि शोध का लाभ इंडस्ट्री के जरिये आम आदमी तक पहुंचाया जा सके.
शोध व विज्ञान को बढ़ावा देने में कोई कोताही नहीं
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने धनबाद में कहा कि शोध एवं विज्ञान को बढ़ावा देने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. इसके लिए बजट में भी कटौती नहीं होगी.
जेआरडीए को देंगे तकनीकी सहयोग
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि झरिया में लगी भूमिगत आग पर काबू पाने में सिंफर तकनीकी सहयोग करेगा. उन्होंने रविवार को खुद भूमिगत आग को देखा. साथ ही इस मुद्दे पर उपायुक्त एवं कोयला अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया. सिंफर के अधिकारियों को इस काम में जेआरडीए को तकनीकी सहयोग करने के लिए कहा गया है.