दुर्गंध आने के बाद लोगों को हुआ शक, पुलिस को दी जानकारी, बंद घर में शव, हत्या की आशंका
किशोरगंज, इरगुटोली बगान चौक के पास बंद घर में परमेश्वर वर्मा(26 वर्ष) का शव मिला़ घर दो दिनों से बंद था़ गंध आने पर सोमवार की शाम चार बजे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ उसके बाद पुलिस पहुंची, घर का ताला तोड़ कर अंदर गयी और शव बरामद किया़. रांची : बंद घर […]
किशोरगंज, इरगुटोली बगान चौक के पास बंद घर में परमेश्वर वर्मा(26 वर्ष) का शव मिला़ घर दो दिनों से बंद था़ गंध आने पर सोमवार की शाम चार बजे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ उसके बाद पुलिस पहुंची, घर का ताला तोड़ कर अंदर गयी और शव बरामद किया़.
रांची : बंद घर से शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे रिम्स भेज दिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी़ जिस घर में शव मिला है, वह मृतक के मामा रामकुमार का घर है़ उसके मामा वहां पत्नी, अपनी दो बेटी व दो बेटे के साथ रहते थे़ घटना के बाद से रामकुमार का परिवार गायब है़ इधर, सूचना मिलते ही उसी मुहल्ले में रहनेवाले मृतक के बड़े भाई कामेश्वर वर्मा व भाभी संजु देवी भी पहुंचे़ मृतक का बड़ा भाई कामेश्वर वर्मा के बयान पर मामा रामकुमार को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतक रिक्शा चालक था़ वह मूल रूप से समस्तीपुर का निवासी था़ पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है़.
घटनास्थल पर जमा लोगों ने बताया कि शाम चार बजे से घर से दुर्गंध आ रही थी. घर के दरवाजे पर फैले खून पर मक्खी भिनभिनाने के कारण आसपास में रहनेवाले लोगों को शक हुआ़ उन्होंने सुखदेवनगर पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सदल-बल पहुंचे़ मकान मालिक शैलेंद्र कुमार सिंह और लोगों के सामने पुलिस ने घर का ताला तोड़ा़ शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था़ मृतक का पैंट खुला हुआ था़ .
शव को देख कर पुलिस का कहना था कि ऐसा प्रतीत होता है कि दो-तीन पहले उसकी हत्या की गयी है़ मृतक की भाभी संजु देवी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले मामा भांजे के बीच मारपीट भी हुई थी. नशे की लत के कारण परमेश्वर वर्मा एक महीना पहले से इधर-उधर रह रहा था़ उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और उसका छह माह का बच्चा भी है़ इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही हत्या कैसे की गयी, इसकी जानकारी मिल पायेगी़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़.