चीन के कौंसुलेट जनरल ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, झारखंड में स्मार्ट सिटी के विकास को लेकर निवेश की जतायी इच्छा
रांची: कौंसुलेट जनरल अॉफ द पीपुल रिपब्लिक अॉफ चाइना इन कोलकाता एमए झान्यू ने झारखंड में स्मार्ट सिटी के विकास के लिए निवेश की इच्छा जतायी है. उन्होंने यहां आधारभूत संरचना तैयार करने के क्षेत्र में निवेश करने पर मुख्य सचिव से बात की. एमए झान्यू तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य सचिव से मिले. […]
रांची: कौंसुलेट जनरल अॉफ द पीपुल रिपब्लिक अॉफ चाइना इन कोलकाता एमए झान्यू ने झारखंड में स्मार्ट सिटी के विकास के लिए निवेश की इच्छा जतायी है. उन्होंने यहां आधारभूत संरचना तैयार करने के क्षेत्र में निवेश करने पर मुख्य सचिव से बात की. एमए झान्यू तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य सचिव से मिले. झान्यू ने कहा कि झारखंड के साथ चीन की संस्कृति और भाषा का आदान– प्रदान करने की इच्छा है. वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा आइटी व औद्योगिक क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.
उन्होंने बताया कि चीन में चीनी भाषा को जानने वाले भारतीयों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि चीनी भाषा सिखाने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया जाये. वार्ता के क्रम में मुख्य सचिव ने राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार विभिन्न स्तरों पर राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. इस अवसर पर कैबिनेट सचिव एस एस मीणा भी उपस्थित थे.
रांची नगर निगम को सहयोग करेगा चीन
कौंसुलेट जनरल ऑफ द पीपुल रिपब्लिक ऑफ चाइना के एमए झान्यू सोमवार को रांची नगर निगम पहुंचे. उन्होंने इस दौरान निगम के महापौर आशा लकड़ा के साथ बैठक की. झान्यू ने कहा कि राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाये जाने को लेकर अगर चीन को इसमें किसी तरह की सहभागिता करनी होगी, तो वह इसमें सहभागिता निभायेगा. इस पर मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण के दौड़ में रांची नगर निगम शामिल है.
अगर निगम इस दौड़ में सफल हो जाता है तो हमें गर्व होगा आपको इस अभियान में शामिल करके. इस दौरान झान्यू ने मेयर को चीन आने का आमंत्रण दिया. इस पर मेयर ने कहा कि वह जल्द ही इस पर निर्णय लेंगी. झान्यू के साथ होने वाले इस मुलाकात में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.