सिटी बसों की हड़ताल शुरू

रांची: वेतन वृद्धि, पीएफ व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार को सिटी बस के ड्राइवर व कंडक्टर हड़ताल पर चले गये. इस कारण मंगलवार को सिर्फ आठ बसों का ही परिचालन हुआ.आम दिनों में शहर की सड़कों पर 40 सिटी बसों का परिचालन होता था. हड़ताली कर्मचारियों ने जिला परिषद भवन के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 1:37 AM
रांची: वेतन वृद्धि, पीएफ व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार को सिटी बस के ड्राइवर व कंडक्टर हड़ताल पर चले गये. इस कारण मंगलवार को सिर्फ आठ बसों का ही परिचालन हुआ.आम दिनों में शहर की सड़कों पर 40 सिटी बसों का परिचालन होता था.

हड़ताली कर्मचारियों ने जिला परिषद भवन के समक्ष बैठक कर कहा कि बस परिचालन के समय हमसे कहा गया था कि आठ घंटे ही ड्यूटी करायी जायेगी. परंतु आज 12 घंटे काम कराने के बाद भी ओवरटाइम नहीं दिया जा रहा है. कर्मियों ने कहा बस ऑनर नगर निगम को प्रति बस केवल 140 रुपये दे रहा है. परंतु तीन से चार हजार का प्रतिदिन का कारोबार हर बस से हो रहा है. हड़ताल पर गये इन कर्मचारियों ने नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से भी मुलाकात की. उनसे पीएफ व अन्य सुविधा देने की मांग की. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में एजेंसी संचालक से बात करेंगे.
अाज से 40 बसों का परिचालन करायेंगे
बस संचालन का कार्य कर रही एजेंसी केएम ट्रेवल्स के किशोर मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को अगर किसी तरह की परेशानी थी, तो उन्हें बताना चाहिए था. हम बैठ कर समस्या का निराकरण करते. परंतु जिस प्रकार से ये कर्मचारी सीधे नगर निगम पहुंच रहे हैं, उससे लग रहा है कि ये नेतागीरी करना चाहते हैं. रही बात बसों से कमाई की, तो उसमें तेल-मोबिल के अलावा, ड्राइवर कंडक्टर को हम वेतन दे रहे हैं. बसों का मेंटनेंस भी हम ही कर रहे हैं. वैसे अगर ये कर्मचारी नहीं भी काम में योगदान देते हैं, तो बुधवार से हम 40 सिटी बसों का परिचालन शहर की सड़कों पर करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version