11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में सात हजार डोभा बनाने होंगे

रांची: रांची जिला में कुल 7100 डोभा बनेंगे. इसका निर्माण 15 से 20 जून के बीच करना है. डोभा निर्माण का काम शुरू हो चुका है. अब तक 100 डोभा बन चुके हैं. कुल 303 पंचायतों में डोभा बनेंगे. अधिकारियों की टीम भी बना दी गयी है और उन्हें प्रखंडों की जिम्मेवारी दे दी गयी […]

रांची: रांची जिला में कुल 7100 डोभा बनेंगे. इसका निर्माण 15 से 20 जून के बीच करना है. डोभा निर्माण का काम शुरू हो चुका है. अब तक 100 डोभा बन चुके हैं. कुल 303 पंचायतों में डोभा बनेंगे. अधिकारियों की टीम भी बना दी गयी है और उन्हें प्रखंडों की जिम्मेवारी दे दी गयी है. डोभा निर्माण कार्य तेजी से हो, इसकी मॉनिटरिंग हो रही है.
रांची जिले के लिए फिलहाल 4418 डोभा स्वीकृत हो चुके हैं. 1711 डोभा पर काम शुरू हो गया है. डोभा का कार्य समय पर पूरा हो इसके लिए डीसी मनोज कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिया है.

इधर, डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीडीओ को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि डोभा निर्माण में राेजगार सेवक किसी प्रकार की कोताही बरतते हैं, तो उनका संविदा रद्द करने की अनुशंसा करें. डोभा निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने डीडीसी पिछले दिनों छह प्रखंडों अनगड़ा, सिल्ली, नगड़ी, इटकी, बुंडू व नामकुम गये थे. प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम पांच डोभा का निर्माण कराया जाना है.

प्रखंडों में स्वीकृत डोभा व कितने का काम शुरू हुआ
प्रखंड स्वीकृत काम शुरू
अनगड़ा 320 233
बेड़ो 140 93
बुंडू 403 300
बुढ़मू 255 165
चान्हो 338 268
इटकी 90 67
कांके 214 95
खलारी 65 30
लापुंग 380 244
मांडर 414 141
नगड़ी 282 103
नामकुम 660 116
ओरमांझी 546 157
राहे 354 227
रातु 300 90
सिल्ली 612 323
सोनाहातु 384 15
तमाड़ 864 40

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें