इलाजरत युवक की मौत
अनगड़ा : सड़क दुर्घटना में घायल अमित प्रमाणिक (25) की मृत्यु बुधवार की शाम इलाज के क्रम में हो गयी. हेसल नयाटोली निवासी अमित 11 मई को रांची जा रहा था, इसी दौरान खेलगांव के समीप एक ट्रक (बीआर 01 बीबी 7848) ने उसकी बाइक को अपनी चपेट मे लिया था, जिससे वह बुरी तरह […]
अनगड़ा : सड़क दुर्घटना में घायल अमित प्रमाणिक (25) की मृत्यु बुधवार की शाम इलाज के क्रम में हो गयी. हेसल नयाटोली निवासी अमित 11 मई को रांची जा रहा था, इसी दौरान खेलगांव के समीप एक ट्रक (बीआर 01 बीबी 7848) ने उसकी बाइक को अपनी चपेट मे लिया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था.
उसकी शादी 26 अप्रैल को ही बुंडू में हुई थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया. उसकी पत्नि सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विधायक रामकुमार पाहन व अन्य ने भी अमित की असमय मृत्यु पर दुख प्रकट किया है.