सरकार की लोकप्रियता घटी है : सुखदेव भगत
रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पांकी उपचुनाव में जीत हासिल करनेवाले पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को बधाई दी है़ श्री भगत ने पांकी की जनता, सहयोगी दलों एवं कांग्रेसजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है़ कांग्रेस नेता ने कहा कि जीत और भी आकर्षक होती, यदि अन्य सामान्य विचारधारा दल का सहयोग […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पांकी उपचुनाव में जीत हासिल करनेवाले पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को बधाई दी है़ श्री भगत ने पांकी की जनता, सहयोगी दलों एवं कांग्रेसजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है़
कांग्रेस नेता ने कहा कि जीत और भी आकर्षक होती, यदि अन्य सामान्य विचारधारा दल का सहयोग प्राप्त होता और समन्वय के साथ चुनाव लड़ा गया होता़ इसका नुकसान गंठबंधन को गोड्डा में उठाना पड़ा़ कहा कि उपचुनाव के परिणाम यह संकेत देता है कि झारखंड सरकार की लोकप्रियता घटी है़ एक ओर जहां पांकी में कांग्रेस का जीत का अंतर बढ़ा है, वहीं गोड्डा विधानसभा में भाजपा के जीत का अंतर घटा है़