19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव में आनेवालों को न हो कोई तकलीफ : हाइकोर्ट

श्रावणी महोत्सव . डीसी ने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया श्रावणी महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से डीसी ने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया. रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने गुरुवार को कहा है कि श्रावणी महोत्सव के एक्शन प्लान को सख्ती से धरातल […]

श्रावणी महोत्सव . डीसी ने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया
श्रावणी महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से डीसी ने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया.
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने गुरुवार को कहा है कि श्रावणी महोत्सव के एक्शन प्लान को सख्ती से धरातल पर उतारा जाये. समय कम है, इसलिए युद्ध स्तर पर काम हो. महोत्सव में आनेवाले किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाये. महोत्सव से श्रद्धालु लाैटें, तो व्यवस्था की सराहना करें. हाइकोर्ट स्वयं आयोजन संबंधी तैयारियों पर नजर रखेगा. मॉनीटरिंग करेगा.
कोर्ट ने कहा कि महोत्सव शुरू होने से पहले सारी तैयारियां हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए. इसमें कोताही नहीं बरतें. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ में हुई. सुनवाई के दाैरान देवघर के उपायुक्त अरवा राजकमल कोर्ट में उपस्थित थे. इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार ने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि हाइकोर्ट ने पूर्व में जो भी निर्देश व सुझाव दिया था, उस पर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. बाबा बैद्यनाथ धाम, बाबा बासुकीनाथ मंदिर श्राइन एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के तहत गठित एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने एक्शन प्लान पर निर्णय लिया है.
श्रावणी महोत्सव के आयोजन में इस बार व्यवस्था को चुस्त – दुरुस्त बनाया जा रहा है. किसी भी आपदा से निबटने की व्यवस्था की जायेगी. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. छह किलाेमीटर का वाटर प्रूफ कॉरीडोर का निर्माण किया जा रहा है. क्यू सिस्टम से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे. क्यू के अलावा वीआइपी दर्शन अथवा आरक्षित दर्शन की व्यवस्था नहीं रहेगी. श्रद्धालुअों की भीड़ का प्रबंधन किया जायेगा, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. प्रत्येक श्रद्धालु का फोटोयुक्त एक्सेस कार्ड बनाया जायेगा. सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.
चल रही गतिविधियां िडसप्ले बाेर्ड पर डिस्प्ले होता रहेगा. महोत्सव में आनेवाले सभी श्रद्धालुअों का बीमा कराया जायेगा. मृत्यु की स्थिति में दो लाख व घायल की स्थिति में 50 हजार का लाभ दिया जा सकेगा. सभी श्रद्धालुअों को अोआरएस का पैकेट व बोतल में डेढ़ लीटर पानी उपलब्ध कराया जायेगा. नाै जगहों पर होल्डिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है. यहां 50 टायलेट होंगे, जिसमें से 15 टायलेट महिलाअों के लिए आरक्षित रहेगा. पीने के शुद्ध पानी, स्वास्थ्य सुरक्षा आदि की व्यवस्था रहेगी. होल्डिंग प्वाइंट पर एनजीअो आदि के सहयोग से लंगर की भी व्यवस्था की जायेगी.
मेला में 29 हेल्थ सेंटर काम करेगा. सेंटर में दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. 170 डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ हमेशा तैनात रहेंगे. राज्य सरकार से 120 डॉक्टर देने का आग्रह किया गया है.
शेष डॉक्टर निजी क्षेत्र से लिये जायेंगे. 50 एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. देवघर आनेवाले वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जायेगा. ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी. साफ-सफाई के लिए शहर में कर्मचारी तैनात रहेंगे. प्रत्येक 50 मीटर पर डस्टबीन रखे जायेंगे. मालूम हो कि प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए झारखंड हाइकोर्ट ने जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें