पटना में तैयार होता है चेक का क्‍लोन?

रांची : लालपुर पुलिस ने दूसरे के बैंक खाते से फरजी चेक से जरिये रुपये निकालनेवाले गिरोह के संतोष कुमार चौरसिया, बिट्टू कुमार उर्फ अमरजीत सिंह और मृत्यंुजय कुमार उर्फ विक्की को गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने जेल भेजने से पहले तीनों से गिरोह में शामिल लोगों के बारे में जानकारी ली. गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 8:15 AM
रांची : लालपुर पुलिस ने दूसरे के बैंक खाते से फरजी चेक से जरिये रुपये निकालनेवाले गिरोह के संतोष कुमार चौरसिया, बिट्टू कुमार उर्फ अमरजीत सिंह और मृत्यंुजय कुमार उर्फ विक्की को गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने जेल भेजने से पहले तीनों से गिरोह में शामिल लोगों के बारे में जानकारी ली. गिरोह में शामिल एक अन्य व्यक्ति को रांची पुलिस की टीम ने गुरुवार को डालटनगंज में छापामारी कर पूछताछ के लिए पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ विभिन्न बिंदुओं पर जारी है.
जेल जाने से पहले गिरोह के तीनों सदस्यों ने पुलिस को बताया कि दूसरे के एकाउंट से जाली चेक के जरिये रुपये निकालनेवाले गिरोह मेें कई लोग शामिल हैं. गिरोह का मास्टमाइंड पटना में रहता है. जहां से वे विभिन्न लोगों के एकाउंट के बारे में जानकारी एकत्र कर चेक का क्लोन तैयार कर विभिन्न स्थानों पर भेजते हैं. चेक का क्लोन भी पटना में ही तैयार होता है.
इसके बाद गिरोह के सदस्य किसी बैंक में अपना खाता खोलते हैं और दूसरे के एकाउंट से चेक के जरिये रुपये निकाल कर अपने एकाउंट में ट्रांसफर करते हैं. पुलिस को गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में भी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसकी जांच चल रही है.
उल्लेखनीय है कि लालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमोद नारायण सिंह ने उक्त तीनों को सर्कुलर रोड स्थित एक बैंक से गिरफ्तार किया था. तीनों के पास से पुलिस ने जाली चेक, पासबुक, नकद और अन्य सामान बरामद किये थे. तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस इस बिंदु पर जानकारी एकत्र कर रही है कि इस गिरोह के लाेग अभी तक झारखंड में कितने लोगों के एकाउंट से रुपये की निकासी कर चुके हैं. तीनों रांची में दूसरे के एकाउंट से रुपये निकाले जाने से संबंधित दर्ज अन्य मामलों में भी तो शामिल नहीं.

Next Article

Exit mobile version