बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक लाख का चेक
रांची : नगर विकास, आवास व परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को सिल्ली में बस दुर्घटना में मारे गये सरइटांड, मोरहाबादी के सात लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया. श्री सिंह ने कहा कि मृत लोगों को तो कोई वापस नहीं ला सकता है, परंतु सरकार का यह प्रयास है […]
रांची : नगर विकास, आवास व परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को सिल्ली में बस दुर्घटना में मारे गये सरइटांड, मोरहाबादी के सात लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया. श्री सिंह ने कहा कि मृत लोगों को तो कोई वापस नहीं ला सकता है, परंतु सरकार का यह प्रयास है कि मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाये. उन्होंने कहा कि उक्त दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सरकार इलाज के लिए 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि देगी.
मौके पर मेयर आशा लकड़ा, सीओ संजीव कुमार लाल आदि थे.इन्हें दी गयी मुआवजा राशि : बंदी स्वांसी की माता मुन्नी देवी, मलू उरांव की पत्नी सीता देवी, विकास उरांव के भाई बबलू उरांव, विजय मुंडा के पिता शंभु मुंडा, रोहित मिर्धा के पिता बालू मिर्धा, पाचू उरांव के पिता सोमा उरांव व चंडी स्वांसी के पिता नकुल स्वांसी.