व्यवसायियों को दी जायेगी सुरक्षा से संबंधित जानकारी

जिला प्रशासन व सर्राफा व्यवसायियों की बैठक आज रांची : रांची जिला प्रशासन व सर्राफा व्यवसायियों की बैठक शुक्रवार को शाम पांच बजे से चेंबर भवन में होगी. बैठक में सिटी एसपी के अलावा शहर के सभी थाना प्रभारी व पुलिस-प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में सिटी एसपी सर्राफा व्यवसायियों को सुरक्षा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 8:17 AM
जिला प्रशासन व सर्राफा व्यवसायियों की बैठक आज
रांची : रांची जिला प्रशासन व सर्राफा व्यवसायियों की बैठक शुक्रवार को शाम पांच बजे से चेंबर भवन में होगी. बैठक में सिटी एसपी के अलावा शहर के सभी थाना प्रभारी व पुलिस-प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में सिटी एसपी सर्राफा व्यवसायियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी देंगे. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा व लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन रामबांगड़ ने सर्राफा व्यवसायियों से आग्रह किया है कि इस बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करायें.
झारखंड चेंबर ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री को लिखा पत्र : मोबाइल कंपनियों की खराब सेवाओं पर झारखंड चेंबर ने नाराजगी जतायी है. चेंबर ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है.
झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स के सह सचिव आनंद गोयल ने कहा कि झारखंड में कार्यरत मोबाइल कंपनियों की कार्यप्रणाली डिजिटल इंडिया के स्वरूप के सफल होने में बाधक बनी हुई है.
इसलिए सख्ती से सेवाओं में सुधार के निर्देश दिये जायें. आये दिन लिंक फेल होने से व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. यह समस्या प्राय: सभी मोबाइल कंपनियों की है. इससे व्यापार चलाना मुश्किल हो गया है. विभागीय पदाधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जल्द से इस पर फैसला लेने की जरूरत है .

Next Article

Exit mobile version