तीनपहाड़ : मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बने नितीश कुमार ने कहा कि मेरा लक्ष्य इंजीनियर बनना है. पिता काजल साहा मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मां छाया देवी गृहिणी हैं. माता-पिता के सपनों को जरूर पूरा करेंगे. नीतीश ने कहा कि कड़ी मेहनत और बड़ों के मार्गदर्शन से मुझे यह सफलता मिली है.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा दादा शंभुनाथ साहा, नाना सुनील मंडल, प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश मिंज व प्रूडेंट स्टडी सेंटर के प्रवीर कुमार सिंह को दिया. नितीश साहेबगंज जिले के राजमहल स्थित संत जॉन वर्कमंस उच्च विद्यालय के छात्र हैं. वे तीन पहाड़ के खुटहरी गांव के रहनेवाले हैं.