ओवरब्रिज से ट्रेन पर कूदा, रिम्स में भरती

रांची : डोरंडा ओवरब्रिज से शुक्रवार की सुबह 9़ 35 बजे सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम का रहनेेवाला दशरथ टोप्पो (35 वर्ष) नामक एक व्यक्ति हटिया-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन पर कूद गया़ इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसके बांये पैर व कमर पूरी तरह झुलस गये है़ं उसे रिम्स के बर्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 6:19 AM
रांची : डोरंडा ओवरब्रिज से शुक्रवार की सुबह 9़ 35 बजे सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम का रहनेेवाला दशरथ टोप्पो (35 वर्ष) नामक एक व्यक्ति हटिया-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन पर कूद गया़ इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसके बांये पैर व कमर पूरी तरह झुलस गये है़ं उसे रिम्स के बर्न वार्ड में भरती कराया गया है़
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची़ रेल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ जीआरपी ने उसके पॉकेट से मिली डायरी के आधार पर घरवालों को जानकारी दी़ जानकारी मिलने के बाद उसके भाई व भाभी रिम्स पहुंचे़
घायल के भाई ने बताया कि वह घर के आसपास ही मजदूरी करता है और विक्षिप्त है़ वह ओवरब्रिज कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी उसे नहीं मिल सकी है़ रिम्स के चिकित्सकों ने कहा है कि ट्रेन पर गिरने के बाद भी वह कैसे बच गया, यह आश्चर्य की बात है, क्योंकि ट्रेन के तार हाई वोल्टेज के होते है़ं उससे सटने से किसी का बच पाना मुश्किल होता है़ इधर, जीआरपी मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version