बंद घर में खिड़की से घुसे चोर, नकद व सामान ले गये
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू परसटोली निवासी परवेज अहमद के घर से नकद, जेवरात समेत अन्य कीमती सामान की चोरी हो गयी. चोर खिड़की के सहारे घर में घुसे थे. परवेज अहमद ने बताया कि वे 15 मई को पटना गये थे. शुक्रवार की सुबह घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. घर […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू परसटोली निवासी परवेज अहमद के घर से नकद, जेवरात समेत अन्य कीमती सामान की चोरी हो गयी. चोर खिड़की के सहारे घर में घुसे थे. परवेज अहमद ने बताया कि वे 15 मई को पटना गये थे. शुक्रवार की सुबह घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. घर का अालमारी टूटी हुई थी. लॉकर भी खुला था.
सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. परवेज ने तुरंत इसकी सूचना डोंरडा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट की टीम को बुलाया. डॉग स्क्वायड की टीम ने काफी देर सुराग की तलाश की, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. पुलिस केस दर्ज चोरी के बारे जानकारी एकत्र कर रही है.