19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द लीजेंड बिरसा मुंडा का विशेष शो नौ को

प्रवीण मुंडा रांची : केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के एडवाइजरी पैनल मेंबर अौर फिल्म निर्माता अशोक शरण की फिल्म ‘द लीजेंड बिरसा मुंडा ‘ जून में रिलीज होगी. रिलीज से पूर्व बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि (नौ जून) पर फिल्म के विशेष शो की योजना है. अशोक शरण ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

प्रवीण मुंडा

रांची : केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के एडवाइजरी पैनल मेंबर अौर फिल्म निर्माता अशोक शरण की फिल्म ‘द लीजेंड बिरसा मुंडा ‘ जून में रिलीज होगी. रिलीज से पूर्व बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि (नौ जून) पर फिल्म के विशेष शो की योजना है.

अशोक शरण ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म उलगुलान एक क्रांति की रीमेक है. उक्त फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी. नयी फिल्म तकनीक के लिहाज से अौर बेहतर है. इसमें एचडी तकनीक अौर (सीजेआइ) कंप्यूटर ग्राफिक इमेज का इस्तेमाल किया गया है.

अशोक शरण ने कहा कि बिरसा मुंडा महानायक हैं अौर उन पर वैसी ही फिल्में बननी चाहिए जैसी भगत सिंह अौर अन्य महानायकों पर बनी है. फिल्म में भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े ऐतिहासिक साक्ष्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. फिल्म में दीपराज राणा बिरसा मुंडा की भूमिका में दिखेंगे. साथ ही वीरेंद्र सक्सेना, टॉम ऑल्टर, रजा मुराद, पंकज बेरी जैसे नामचीन कलाकार भी फिल्म में दिखेंगे. एक अौर फिल्म ‘रेड कॉरिडोर’ भी लगभग कंप्लीट हो चुकी है. इसमें निशांत सिंह, विद्या सिन्हा, धृतिमान चटर्जी सहित अन्य कलाकार है. यह फिल्म नक्सल समस्या पर आधारित है. इसके साथ ही एक महिला प्रधान फिल्म रश्मि भी बन रही है. यह फिल्म एक लव स्टोरी है अौर वह भी झारखंड के संदर्भ में है. फिल्म की शूटिंग नेतरहाट सहित अन्य इलाके में हाेगी.

फिल्म नीति से झारखंडी फिल्मों का होगा विकास

अशोक शरण ने कहा कि राज्य में फिल्म नीति की घोषणा की गयी है. इसके अलावा फिल्म सिटी के निर्माण की भी बात चल रही है. इससे राज्य के फिल्मकारों को काफी फायदा होगा. बाहर से भी लोग फिल्मों की शूटिंग के लिए आयेंगे. हमलोग तो 1981 से ही फिल्म नीति की मांग कर रहे थे. अब उम्मीद है कि यहां कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें