आइएम प्रमुख से पूछताछ करने दिल्ली जायेगी एटीएस की टीम
अब्दुल वाहिद को एनआइए की टीम ने किया है गिरफ्तार आइएम का झारखंड-बिहार से रहा है संबंध रांची : दिल्ली में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) के प्रमुख अब्दुल वाहिद से झारखंड पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) भी पूछताछ करेगी. अगले एक-दो दिन में एटीएस की टीम दिल्ली जायेगी, क्योंकि आइएम संगठन का झारखंड-बिहार से […]
अब्दुल वाहिद को एनआइए की टीम ने किया है गिरफ्तार
आइएम का झारखंड-बिहार से रहा है संबंध
रांची : दिल्ली में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) के प्रमुख अब्दुल वाहिद से झारखंड पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) भी पूछताछ करेगी. अगले एक-दो दिन में एटीएस की टीम दिल्ली जायेगी, क्योंकि आइएम संगठन का झारखंड-बिहार से संबंध रहा है. इसी संगठन के आतंकियों ने वर्ष 2013 में पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सीरियल ब्लास्ट किया था. जिसके बाद रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव से संगठन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के एक लॉज से बड़ी मात्रा में कुकर बम बरामद किये गये थे, जिसमें टाइमर लगा हुआ था.
अब्दुल वाहिद को एनआइए की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर तब गिरफ्तार कर लिया था, जब वह दुबई से लौटा था. वर्ष 2014 में आइएम चीफ यासिन भटकल की गिरफ्तारी के बाद वाहिद ही संगठन को देख रहा था. भटकल को बिहार से गिरफ्तार किया गया था. यासिन भटकल कर्नाटक के भटकल गांव का रहनेवाला है. अब्दुल वाहिद भी उसी गांव का रहनेवाला है. सुरक्षा अधिकारियों को शक है कि दुबई में रह कर वाहिद भारत में आइएम के लिए सदस्य बना रहा था, साथ ही संगठन के लिए पैसा भी जुटा रहा था.