ओरमांझी के ब्लॉक चौक में खुली इंडेन गैस की एजेंसी

ओरमांझी: ओरमांझी ब्लॉक चौक स्थित पांडव कांप्लेक्स में सोमवार को मेसर्स ओरमांझी इंडेन गैस एजेंसी का उदघाटन किया गया. इंडेन विपणन प्रभाग (रांची) के मुख्य संभागीय प्रबंधक उदय कुमार ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि इस एजेंसी के खुल जाने से ओरमांझी के लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी है. अब ओरमांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

ओरमांझी: ओरमांझी ब्लॉक चौक स्थित पांडव कांप्लेक्स में सोमवार को मेसर्स ओरमांझी इंडेन गैस एजेंसी का उदघाटन किया गया. इंडेन विपणन प्रभाग (रांची) के मुख्य संभागीय प्रबंधक उदय कुमार ने इसका उदघाटन किया.

उन्होंने कहा कि इस एजेंसी के खुल जाने से ओरमांझी के लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी है. अब ओरमांझी के करीब दो हजार इंडेन गैस के उपभोक्ता होम डिलिवरी की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. उन्हें गैस के लिए अब रांची नहीं जाना होगा.

गैस का नया कनेक्सन भी अब ओरमांझी में ही मिलेगा. मौके पर एजेंसी के संचालक मनोज गोप ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी. यहां उपभोक्ताओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड प्रमुख चंपा देवी, शिवनारायण साहू, ओमप्रकाश राव, संतोष महतो, उमेश राय, जेरका गोप, कांति देवी , जितेंद्र सिंह, उमेश गोप, गणोश साहू, राजेश साहू, उमाशंकर साहू व उग्रसेन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version