18 सड़क योजनाओं की स्वीकृति

रांची. पथ निर्माण विभाग ने अपने तीन माह के वर्क प्लान के तहत 18 सड़कों को स्वीकृति दी है. इसमें से कुछ पर काम शुरू कराया गया है, जबकि कुछ योजनाओं पर काम शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. वहीं कुछ योजनाअों पर कैबिनेट की स्वीकृति लेनी है. योजना के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 1:35 AM

रांची. पथ निर्माण विभाग ने अपने तीन माह के वर्क प्लान के तहत 18 सड़कों को स्वीकृति दी है. इसमें से कुछ पर काम शुरू कराया गया है, जबकि कुछ योजनाओं पर काम शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. वहीं कुछ योजनाअों पर कैबिनेट की स्वीकृति लेनी है. योजना के तहत कुल 650 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराना है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहली तिमाही के लिए विभाग को वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था. इसके तहत ये काम किये जा रहे हैं. वर्क प्लान में पिठोरिया-ठाकुरगांव-बुढ़मू-राय-खलारी पथ को भी शामिल किया गया है. वहीं इटखोरी से बोधगया (झारखंड सीमा तक) सड़क का काम भी होना है.

स्वीकृत योजनाओं के नाम लंबाई

पिठोरिया-ठाकुरगांव-बुढ़मू-राय-खलारी 60

चरही-घाटो 25

आसनबनी-हरीपुर 30

बालूमाथ-हेरहरगंज-पांकी 35

रांची-मुरी 62

इटखोरी-बोधगया झारखंड सीमा 40

बगरामोड़-लावालौंग-पांकी 40

सिमरिया-टंडवा 30

पतरातू-बड़कागांव 25

कर्रा-गोविंदपुर-बकसपुर रोड 25

पत्थरगामा-राजभीठा-बासनजोर 25

महुदा-सिंदरी रोड 25

कुड़ू-बेड़ो रोड 25

चाईबासा-टोंटो-रुआम-गोविंदपुर रोड 40

अहिल्यापुर-डाकबंगला रोड 42.22

गोविंदपुर-आसनबनी-रख्खा माइंस रोड 25

बुढ़मू-उमेडंडा-हेंदेगिर-बिंदापाथर-पतरातू 40

हजारीबाग-कटकमसांडी-चतरा रोड 53.7

कुल 620.92 किमी

Next Article

Exit mobile version