पीएलएफआइ ने जेसीबी जलायी, मोबाइल भी लूटे

रांची. बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव के समीप शनिवार की रात्रि में पांच लोगों ने एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार इचापीरी से उमेडंडा तक आरइओ विभाग से सड़क निर्माण कराया जा रहा है. 21 मई को रात में करीब 10 बजे सड़क का काम करके जेसीबी उमेडंडा की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 1:39 AM
रांची. बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव के समीप शनिवार की रात्रि में पांच लोगों ने एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार इचापीरी से उमेडंडा तक आरइओ विभाग से सड़क निर्माण कराया जा रहा है.

21 मई को रात में करीब 10 बजे सड़क का काम करके जेसीबी उमेडंडा की ओर जा रही थी, इसी दौरान बड़कामुरू की ओर से दो अपाची मोटरसाइकिल में सवार होकर पांच लोग पहुंचे और जेसीबी को रुकवाया. इसके बाद चालक लखनलाल महतो व मोतीलाल महतो (जेसीबी मालिक सोनालाल महतो का भाई) से मोबाइल लूट कर वहां से भाग जाने के लिए कहा. पिस्टल से दो बार फायरिंग भी की और जेसीबी में केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी.

फायरिंग से डर कर दोनों वहां से भाग कर उमेडंडा गांव आये और बुढ़मू पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व ग्रामीण पानी टैंकर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटनास्थल से पुलिस को कुछ परचा बरामद हुआ, जिसमें पीएलएफआइ से संपर्क नहीं करने का परिणाम बताया गया है. नीचे जयदेव नाम से हस्ताक्षर किये गये हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version