12वीं में फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या
रांची : पंडरा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 12 वीं की एक छात्रा ने फेल होने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया़ छात्रा के भाई को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए रिम्स ले गया़. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी़ हालांकि इसकी जानकारी […]
रांची : पंडरा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 12 वीं की एक छात्रा ने फेल होने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया़ छात्रा के भाई को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए रिम्स ले गया़.
इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी़ हालांकि इसकी जानकारी पंडरा पुलिस को नहीं दी गयी है, जिस कारण छात्रा का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया़ पुलिसिया कार्रवाई और मीडिया को इस मामले से दूर रखा गया़ जानकारी मिलने पर जब कुछ मीडियाकर्मी फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे, तो वहां के लोग उग्र हो गये और उन्हें भगा दिया़ .
उनका कहना था कि मामला हाइलाइट होने पर घर वालों को परेशानी होगी़ बताया जाता है कि छात्रा के पिता का फ्रेंड्स कॉलोनी में जेनरल स्टोर है़ छात्रा भी उसी दुकान को चलाने में पिता का सहयोग करती थी़ वर्तमान में छात्रा के छोटा भाई के अलावा घर में कोई नहीं था़ माता-पिता बाहर गये हुए है़ं मोहल्ले वासियों के सहयोग से छोटे भाई ने छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया़.