संकटग्रस्त क्षेत्रों में दो बार पानी देगा निगम
रांची: रांची नगर निगम ने पानी की किल्लत के मद्देनजर घोषित स्कार्सिटी जोन (पानी की किल्लत वाली जगह) को 15 भागों में बांट दिया है. सभी जोन में शामिल किये गये मोहल्लों में नगर निगम द्वारा जल वितरण कर पानी की किल्लत दूर करने की योजना है. जोन में शामिल उन क्षेत्रों में, जहां पाइप […]
रांची: रांची नगर निगम ने पानी की किल्लत के मद्देनजर घोषित स्कार्सिटी जोन (पानी की किल्लत वाली जगह) को 15 भागों में बांट दिया है. सभी जोन में शामिल किये गये मोहल्लों में नगर निगम द्वारा जल वितरण कर पानी की किल्लत दूर करने की योजना है.
जोन में शामिल उन क्षेत्रों में, जहां पाइप लाइन का विस्तार कर दिया गया है, वहां जल वितरण नहीं किया जायेगा.
निगम द्वारा चिह्न्ति किये गये इन मोहल्लों की हालत ऐसी हो गयी है कि इन मोहल्लों में अधिकतर में पाइपलाइन का कनेक्शन नहीं है. नगर निगम द्वारा लगाये गये चापाकल जलस्तर के नीचे जाने के कारण फेल हो गये हैं. लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में कराये गये चार इंच की बोरिंग भी फेल कर रही है. इससे पानी नहीं मिल रहा है. नगर निगम इन जलसंकट वाले मोहल्ले में दो टाइम जल का वितरण टैंकर से करेगा. इसके अलावा चिह्न्ति किये गये वार्डो में हर वार्ड में एक एक सिंटैक्स की टंकी और छह-छह स्टैंड पोस्ट लगाया जायेगा. इन स्टैंड पोस्टों में 24 घंटे सप्लाइ वाटर आयेगा.