25 से राजद कार्यकर्ताओं का चिता सत्याग्रह शुरू होगा

रांची : एनटीपीसी की ओर से बरकाकाना में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 25 मई से राजद के कार्यकर्ता चिता सत्याग्रह प्रारंभ करेंगे. विभिन्न संगठनों की ओर से एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जा रहा है. यह जानकारी राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने प्रेस वार्ता में दी. श्री राणा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:45 AM
रांची : एनटीपीसी की ओर से बरकाकाना में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 25 मई से राजद के कार्यकर्ता चिता सत्याग्रह प्रारंभ करेंगे. विभिन्न संगठनों की ओर से एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जा रहा है. यह जानकारी राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने प्रेस वार्ता में दी.

श्री राणा ने बताया कि चतरा, लातेहार में अफीम के खेती और टीपीसी द्वारा इसके संरक्षण के खिलाफ राजद का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलेगा. इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता और जनार्दन यादव करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में श्री राणा के साथ पूर्व विधायक जनार्दन पासवान और डॉ मनोज कुमार भी थे.

अफीम का अवैध कारोबार
श्री राणा ने बताया कि चतरा और लातेहार में नक्सली संरक्षण में अफीम का कारोबार होता है. यह कारोबार करोड़ों में होता है. हाल ही में 20 करोड़ रुपये की अफीम पकड़ी गयी थी. टीपीसी इसका संरक्षक है. चतरा के विधायक गणेश गंझू का टीपीसी से बेहतर संबंध है. पत्रकार इंद्रदेव हत्याकांड में भी जो लोग पकड़े गये, वह विधायक के करीबी हैं. श्री राणा ने विधायक गणेश गंझू की गिरफ्तारी की मांग की है. श्री राणा ने कहा कि चतरा, लातेहार, डालटनगंज और हजारीबाग में टीपीसी का आधिपत्य है. एक खास जाति वर्ग के लोगों को टारगेट कर मारा जा रहा है.श्री राणा ने कहा कि चतरा, हजारीबाग में एनटीपीसी के आठ प्रोजेक्ट है. वहां टीपीसी के इशारे के बगैर पत्ता भी नहीं हिलता. टीपीसी को सरकारी संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को भी जान का खतरा है.

Next Article

Exit mobile version