मामूली विवाद में मारपीट कर जख्मी किया, रिम्स में भरती

रांची : कटहल मोड़, ललगुटुवा स्थित शाहदेव पेट्रोल पंप के समीप इक्वा शॉफ्ट वाटर प्यूरिफायर का प्रतिनिधि विशाल सिंह को देवकुमार पांडेय व उनके लोगों ने लाठी-डंडा और हाथ-मुक्के से मार कर जख्मी कर दिया़ विशाल के सिर में गंभीर चोट लगी है़ सूचना मिलते ही नगड़ी पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया़. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:50 AM
रांची : कटहल मोड़, ललगुटुवा स्थित शाहदेव पेट्रोल पंप के समीप इक्वा शॉफ्ट वाटर प्यूरिफायर का प्रतिनिधि विशाल सिंह को देवकुमार पांडेय व उनके लोगों ने लाठी-डंडा और हाथ-मुक्के से मार कर जख्मी कर दिया़ विशाल के सिर में गंभीर चोट लगी है़ सूचना मिलते ही नगड़ी पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया़.

घायल को पहले रिंची अस्पताल व बाद में रिम्स में भरती कराया गया़ इस संबंध में दोनों ओर से नगड़ी थाना में आवेदन दिया गया है़ समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़


इस संबंध में इक्वा शॉफ्ट वाटर प्यूरिफायर के संचालक विकास शाहदेव ने बताया कि विशाल सिंह शाहदेव पेट्रोल पंप के बगल वाले मोहल्ला में अपने प्रोडेक्ट के संबंध में लोगों को बताने गये थे़ देवकुमार पांडेय भी वहीं रहते है़ं वे अनावश्यक ही विशाल सिंह से उलझ गये़ जब विशाल ने कहा कि वह अपने सीनियर को बुला कर लाता है, उसी दौरान देवकुमार पांडेय ने उसे चोर बताते हुए अपने लोगोें को इकट्ठा कर लिया और मारपीट शुरू कर दी और डंडा से हमला कर दिया़ मारपीट होता देख लोगोें ने पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही पीसीआर वैन पहुंचा. बाद में थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामला शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version