15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापुंग के घघारीधाम में लगा मेला

बेड़ो: लापुंग प्रखंड के ऐतिहासिक घघारीधाम सह घघारी जलप्रपात में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को मेला लगा. मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे. श्रद्घालुओं ने नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात चूड़ा, गुड़, दही व तिलकुट ग्रहण किया. मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड […]

बेड़ो: लापुंग प्रखंड के ऐतिहासिक घघारीधाम सह घघारी जलप्रपात में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को मेला लगा. मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे. श्रद्घालुओं ने नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात चूड़ा, गुड़, दही व तिलकुट ग्रहण किया. मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ, जिसकी अगुवाई मंदिर में मुख्य पुजारी रामाशंकर पाठक कर रहे हैं.

विधायक बंधु तिर्की ने मेला में श्रद्घालुओं के बीच चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का वितरण किया. वहीं पूर्व विधायक देवकुमार धान की ओर से मंदिर में विद्युत की व्यव्स्था की गयी है. मेला को सफल बनाने में घघारीधाम समिति के गंगाधर सिंह, दशरथ तिर्की, राजधन शेखर सिंह, देवेंद्र वर्मा, कलेश्वर शेखर सिंह, तिलक सिंह, हलधर साहू, शंकर सिंह, नपींद्र सिंह, राजू महतो की भूमिका सराहनीय रही.

उत्साह के साथ मनाया : बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के हबरूआ महादेव मंदिर, एकैसी महादेव एवं तीरू फॉल में मेला लगाया गया. मेले में अमिताभ चौधरी फ्रेंड्स एसोसिएशन एवं उमेडंडा पंचायत की मुखिया दशमी देवी ने श्रद्धालुओं के बीच गुड़, चूड़ा एवं तिलकुट का वितरण किया. मेले में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व समरीलाल भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें