ईद मिलादुन नबी: जुलूस -ए- मोहम्मदी में उमड़े लोग

रांची: राजधानी में झारखंड सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को ईद मिलादुन नबी के अवसर पर सुबह नौ बजे ग्रामीण व शहरी इलाके से जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस मेन रोड होते हुए चर्च रोड पहुंचा. पुष्प वर्षा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. अधिकतर जुलूस कर्बला चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 8:01 AM

रांची: राजधानी में झारखंड सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को ईद मिलादुन नबी के अवसर पर सुबह नौ बजे ग्रामीण व शहरी इलाके से जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस मेन रोड होते हुए चर्च रोड पहुंचा.

पुष्प वर्षा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. अधिकतर जुलूस कर्बला चौक से मेन रोड होते हुए मजार शरीफ पहुंचे. वहां तकरीर हुई और सलाम पढ़ा गया. सामूहिक दुआ के बाद सभी जुलूस अपने-अपने इलाके में लौट गये. जुलूस का नेतृत्व तमाम उलमाए कराम कर रहे थे. जुलूस में कमेटी के सरपरस्त सईद, नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, अकीलुर्रहमान, काजी कारी जान मोहम्मद, मौलाना शाह अलकम्मा सिबली,मौलाना मुजीबुर्रहमान के अलावा काफी संख्या में लोग शामिल थे. सांसद सुबोध कांत सहाय भी जुलूस में शामिल हुए.

दरगाह ट्रस्ट की ओर से जुलूस का स्वागत
हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट की ओर से जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस में शामिल लोगों के बीच वेज पुलाव का वितरण किया गया. वहीं इसके बाद गरीबों के बीच 200 कंबल का वितरण किया गया. इसमें महासचिव अफजल आलम, अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी,फारुख,मंजूर हबीबी,अमजद गद्दी,इकबाल राइन सहित अन्य उपस्थित थे. मजार शरीफ के समीप इमाम अहमद रजा एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से स्वागत शिविर लगाया गया. इससे पूर्व सचिव मुख्तार हुसैन रजवी ने स्वागत भाषण दिया. हाफिज अब्दुल मोबीन ने नाअत शरीफ पेश किया. मौलाना शोएब रजा रजवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जलसे की अध्यक्षता मौलाना ताजउद्दीन रजवी ने की. संचालन मौलाना मुजीबरुरहमान ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में सुहैल गद्दी,गुलाम सरवर रजवी, आफताब का योगदान रहा. झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश, रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी वली मोहम्मद हॉल, नगर युवा विकास समिति और शेख भिखारी समिति सहित अन्य की ओर से स्वागत शिविर लगाये गये.
अंजुमन इसलामिया का जलसा : अंजुमन इस्लामिया के द्वारा मंगलवार को कर्बला चौक स्थित आजाद हाई स्कूल में जलसा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मौलाना असगर मिसबाही ने की. कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना रहमानी के कलाम पाक से हुई. नात शरीफ हाफिज जावेद ने पेश किया. मसजिदे हमजा के इमाम मौलाना एकरामुल हक, मसजिदे जाफरिया के मौलाना तहजीबूल हसन सहित अन्य शामिल हुए.
फल-कपड़े बांटे : लोक सेवा समिति ने ईद ए मिलाद उन नबी पर गरीबों के बीच फल-कपड़े बांटे.

Next Article

Exit mobile version