पॉलिथीन पर प्रतिबंध की शुरुआत घर से करें: पंडा
रांची: पॉलिथीन घातक है. इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा हम सभी बोलचाल में कहते हैं. पर, असल जीवन में हम खुद ही इन बातों पर अमल नहीं करते. इसलिए, हमारा कोई भी संकल्प जीवन में उतर नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हाल पॉलिथीन के प्रतिबंध पर भी है. पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाना तभी कारगर […]
रांची: पॉलिथीन घातक है. इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा हम सभी बोलचाल में कहते हैं. पर, असल जीवन में हम खुद ही इन बातों पर अमल नहीं करते. इसलिए, हमारा कोई भी संकल्प जीवन में उतर नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हाल पॉलिथीन के प्रतिबंध पर भी है.
पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाना तभी कारगर हो सकता है, जब हम यह सुनिश्चित करें कि न तो हम खुद पॉलीथिन का प्रयोग करेंगे और न ही अपने घर में किसी को पॉलिथीन का प्रयोग करने देंगे. यह बातें नगर निगम सीइओ दीपांकर पंडा ने कही. वे सोमवार को रांची नगर निगम द्वारा आर्यभट्ट सभागार में आयोजित पॉलिथीन मुक्त कार्यशाला में अपने विचार रख रहे थे.
श्री पंडा ने कहा कि जिस दिन हम और आप अपने घरों में पालिथीन का प्रयोग बंद कर देंगे, उस दिन वाकई में यह अभियान सफल हो जायेगा.
निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद इस मामले में अपने-अपने वार्ड के दुकानदारों से आग्रह करें कि वे पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें. साथ ही मोहल्ले के लोगों को भी जागरूक करें कि पॉलिथीन हम सभी के लिए कितना नुकसानदायक है. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, विमल झा ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन टाउन प्लानर गजानंद राम ने किया.