आक्रोश: कांके में बालक की हत्या से ग्रामीणों में उबाल, शव के साथ रोड जाम, प्रदर्शन
कांके: कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी स्व अनिल उरांव के नौ वर्षीय पुत्र रौनक उरांव की हत्या कर दी गयी. उसके सिर व शरीर पर कटे-फटे का निशान था. पुलिस को आशंका है कि बच्चे की हत्या धारदार हथियार व पत्थर से मार कर की गयी है. रौनक 25 मई की शाम बुरी तरह […]
कांके: कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी स्व अनिल उरांव के नौ वर्षीय पुत्र रौनक उरांव की हत्या कर दी गयी. उसके सिर व शरीर पर कटे-फटे का निशान था. पुलिस को आशंका है कि बच्चे की हत्या धारदार हथियार व पत्थर से मार कर की गयी है. रौनक 25 मई की शाम बुरी तरह घायल अवस्था में वेटनरी के बकरी फार्म के पीछे बने एक शेड के समीप मिला था. उसे वेटनरी के ही एक कर्मचारी ने देखा था.
उसी ने वेटनरी में ही कैजुअल मजदूर के रूप में कार्यरत रौनक की मां बिजली देवी को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में जख्मी बच्चे को उठा कर ब्लॉक चौक स्थित कांके जेनरल हॉस्पिटल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान रात लगभग 12 बजे रौनक की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान रौनक को कभी होश नहीं आया. इधर, मामले को लेकर कांके थाना पुलिस ग्रामीणों के साथ मिल कर वेटनरी के सीसी टीवी फुटेज की जांच कर रही है.
आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया
गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे रौनक के शव के साथ परिजनों व ग्रामीणों ने बीएयू कुलपति आवास के समीप रोड जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी, झामुमो नेता मुश्ताक आलम, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल आलम, ग्रामीण डीएसपी मुकेश कुमार, थाना प्रभारी एमपी सिंह सदल-बल पहुंचे. ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को मुआवजा व मां बिजली देवी को विवि में स्थायी नौकरी देने की मांग की. डेढ़ घंटे जाम व प्रदर्शन के बाद विवि के वेटनरी डीन आरएल प्रसाद, अरुण प्रसाद, सुरक्षा पदाधिकारी शाहनवाज खान पहुंचे. फिर सबकी मौजूदगी में वार्ता हुई. मृतक की मां बिजली देवी को बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए विवि प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपये दिये गये. साथ ही पांच दिन के अंदर स्थायी नौकरी पर विचार करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये व अंतिम संस्कार किया.