स्थानीय नीति में संशोधन के लिए सड़क से संसद तक लड़ने को तैयार

धनबाद: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार को हर हाल में स्थानीय नीति में संशोधन करना होगा. इसके लिए आजसू सड़क से लेकर सदन तक लड़ने को तैयार है. गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में पार्टी की ओर से आयोजित युवा समागम में श्री महतो ने कहा कि आजसू यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 1:44 AM
धनबाद: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार को हर हाल में स्थानीय नीति में संशोधन करना होगा. इसके लिए आजसू सड़क से लेकर सदन तक लड़ने को तैयार है. गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में पार्टी की ओर से आयोजित युवा समागम में श्री महतो ने कहा कि आजसू यहां की जनता के साथ है.
पार्टी को राज्य के पौने दो करोड़ युवाओं की चिंता है. उनकी हकमारी नहीं हो, इसलिए पार्टी गांव-गांव जा कर युवाओं को जागृत करेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीयता का आधार अंतिम सर्वे हो. चाहे वह 1932 का खतियान हो या उसके बाद का. जिस परिवार के किसी सदस्य का नाम सीएनटी, एसपीटी या अन्य सर्वे में होगा, वही स्थानीय हो. सिर्फ झारखंड से मैट्रिक पास कर लेने से कोई झारखंडी नहीं हो सकता. आजसू पार्टी हमेशा झारखंडियों के हित के लिए लड़ी है. पहली बार किसी सरकार ने स्थानीय नीति बनाने का साहस जुटाया. हालांकि, इसमें कई त्रुटियां हैं. स्थानीयता केवल नौकरी का विषय नहीं है, झारखंडियों की पहचान है.
झामुमो रहा निशाने पर : आजसू सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीयता के नाम पर राजनीति करने वाली झामुमो को आंदोलन करने को कोई हक नहीं है. तीन-तीन बार यहां झामुमो की सरकार बनी. उस वक्त क्यों नहीं स्थानीय नीति बनाया. हेमंत सरकार ने तो जेपीएससी की परीक्षा से स्थानीय भाषा तक को हटवा दिया. झामुमो को इसका हिसाब देना होगा.
शराबबंदी पर पहल करे राज्य सरकार : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झारखंड में पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर रघुवर सरकार को पहल करनी चाहिए. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सामाजिक मामला है. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि बिहार में शराबबंदी एक अच्छा कदम है. झारखंड में भी इसको लेकर महिलाएं आंदोलन कर रही हैं. पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर राज्य सरकार को पत्र भी भेजा गया है. इसके लिए सरकार को माहौल बनाना चाहिए.
दिखाया काला झंडा :पुटकी. रघुवर सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए झारखंड मूलवासी संघ एवं झामुमो कार्यकर्ताओं ने पुटकी मोड़ पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को काला झंडा दिखाया.

Next Article

Exit mobile version