मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट की समीक्षा शुरू

रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के आलोक में जिलों में मैट्रिक व इंटर की रिजल्ट की समीक्षा शुरू हो गयी है. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से रिजल्ट की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 1:46 AM
रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के आलोक में जिलों में मैट्रिक व इंटर की रिजल्ट की समीक्षा शुरू हो गयी है. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से रिजल्ट की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रिजल्ट समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसके लिए प्रपत्र तैयार किया गया है़.
जिले के सभी उच्च व प्लस टू उच्च विद्यालय के रिजल्ट की जानकारी जैक से ली गयी़ प्रपत्र में स्कूल से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थी, पास परीक्षार्थी, विषयवार पास व फेल होनेवाले परीक्षार्थी, विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की संख्या के अाधार पर रिपोर्ट तैयार की जायेगी़ रिपोर्ट तैयार होने के बाद वैसे विद्यालय जहां शिक्षक होने के बाद भी रिजल्ट खराब हुआ है, वहां के प्रधानाध्यापक व संबंधिति विषय के शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा़ स्कूल खुलने के साथ ही प्रधानाध्यापक व शिक्षक नोटिस भेज दिया जायेगा़.

एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों को अपना पक्ष रखना होगा़ इसके बाद खराब रिजल्ट वाले स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी़ उच्च विद्यालय के शिक्षक पर जिला स्तर पर ही कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी़, जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version