अवैध शराब का धंधा रोकेंगे डॉक्टर-इंजीनियर
रांची: झारखंड में अवैध और नकली शराब के व्यापार पर लगाम लगानेवाले उत्पाद विभाग के दारोगा-जमादार इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की डिग्री से लैस होंगे. युवाओं में सरकारी नौकरी के क्रेज का ही कमाल है कि डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद युवा अब दारोगा और जमादार की भूमिका निभाने को तैयार हैं. मामला […]
रांची: झारखंड में अवैध और नकली शराब के व्यापार पर लगाम लगानेवाले उत्पाद विभाग के दारोगा-जमादार इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की डिग्री से लैस होंगे. युवाओं में सरकारी नौकरी के क्रेज का ही कमाल है कि डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद युवा अब दारोगा और जमादार की भूमिका निभाने को तैयार हैं.
मामला उत्पाद विभाग में दारोगा-जमादार की नियुक्ति का है. पिछले दिनों उत्पाद विभाग में दारोगा और जमादार के कुल 106 पदों पर भरती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. दारोगा के 55 और जमादार के 47 पदों के विरुद्ध हुई परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की सूची में 50 प्रतिशत से अधिक लोग इंजीनियर हैं. सफल परीक्षार्थियों की सूची में एक डॉक्टर (डेंटल) समेत 40 से अधिक इंजीनियर शामिल हैं.
सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के बाद चयनित कुल 96 उम्मीदवारों (इंजीनियर और डॉक्टर समेत) का चयन नियुक्ति पत्र बांटने के लिए किया गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास सफल उम्मीवारों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. इसके लिए प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में दिन के 12 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.