जमशेदपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में थी खामियां

रांची: जमशेदपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में खामियां थी. एसपीजी ने इस बारे में राज्य सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र के बाद गृह विभाग ने राज्य के सभी जिलों के डीसी-एसपी को प्रधानमंत्री व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 1:51 AM
रांची: जमशेदपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में खामियां थी. एसपीजी ने इस बारे में राज्य सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र के बाद गृह विभाग ने राज्य के सभी जिलों के डीसी-एसपी को प्रधानमंत्री व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है.

साथ ही जमशेदपुर जिला प्रशासन से पूरे मामले में उनका पक्ष भेजने को कहा गया है. प्रधान गृह सचिव एनएन पांडेय ने बताया कि इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पीएम या विशिष्ट व्यक्तियों के पास अनधिकृत लाेग न पहुंचें. इसकी तैयारी की जानी चाहिए.

प्रधानमंत्री भीड़ के बीच में आ गये थे
सूत्रों के मुताबिक, 24 अप्रैल काे प्रधानमंत्री माेदी जमशेदपुर में थे. उन्हाेंने वहां पंचायत प्रतिनिधियाें काे संबाेधित किया था. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद उनके पास कुछ पंचायत प्रतिनिधियों को आने दिया गया था. वह पंचायत प्रतिनिधियों से मिल रहे थे, ताे वहां भीड़ जुट गयी थी. इनमें अन्य पंचायत प्रतिनिधि और मीडिया के लोग भी शामिल थे. प्रधानमंत्री भीड़ के बीच में आ गये थे. इसके बाद एसपीजी ने भीड़ को अलग करके प्रधानमंत्री को वहां से सुरक्षित निकाला था. सूत्रों ने बताया कि एसपीजी ने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री जिन लोगों से मिलना चाहते थे, उनसे नहीं मिल पाये. सुरक्षा-व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिसमें प्रधानमंत्री जिनसे मिलना चाहते हाें, उनसे मिल सकें.

Next Article

Exit mobile version