झामुमो रास चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सभा चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और उसके लिए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से आमसहमति बनाने की घोषणा की है. झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि उनकी पार्टी 11 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों […]
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सभा चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और उसके लिए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से आमसहमति बनाने की घोषणा की है. झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि उनकी पार्टी 11 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारेगी और उसके लिए विपक्षी दलों में आमसहमति बनाने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
बयासी सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 19 विधायकों के साथ झामुमो मुख्य विपक्षी दल है और विधानसभा में कांग्रेस के छह विधायक हैं.झारखंड के दो राज्य सभा सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई और आवश्यक होने पर मतदान की तिथि 11 जून है.