11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा का चकवाई गांव, जहां हर घर में रहता है एक ठग

रांची: चेहरा पहचानो इनाम पाओ गिरोह का सरगना नीतीश कुमार नवादा के बारसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाई गांव का निवासी है़ पुलिस के मुताबिक उसका पूरा गांव ही ठग गिरोह चलानेवाला का है़. उस गांव के हर घर में कोई न कोई एक व्यक्ति ऐसा है, जो ठगी के धंधे में संलिप्त है़ नीतीश के […]

रांची: चेहरा पहचानो इनाम पाओ गिरोह का सरगना नीतीश कुमार नवादा के बारसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाई गांव का निवासी है़ पुलिस के मुताबिक उसका पूरा गांव ही ठग गिरोह चलानेवाला का है़.
उस गांव के हर घर में कोई न कोई एक व्यक्ति ऐसा है, जो ठगी के धंधे में संलिप्त है़ नीतीश के पकड़े जाने के बाद उसके अन्य सहयोगी के बारे में जानकारी लेने के लिए रांची पुलिस ने नवादा के बारसलीगंज पुलिस को फोन कर उसके गांव के संबंध में जानकारी ली़ .बारसलीगंज पुलिस ने बताया कि पूरा चकवाइ गांव ही ठगी के धंधे में शामिल है. यह सुन कर रांची पुलिस अचंभित हो गयी़ इधर, नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके सहयोगी पिंटू और माेनू उसके भांजे है़ं पहले नीतीश रांची आया था.
इसके बाद उसने अपने भांजे को एक कंपनी में काम दिलाने के लिए रांची बुलाया और उन्हें भी ठगी गिरोह में शामिल कर लिया़ काफी दिनों से ये लोग यह धंधा कर रह थे़ इरगुटोली निवासी रवि साहू काे विश्वास में लेकर उन्होंने भाड़ा का मकान लिया और वहीं से गिरोह संचालित करने लगा़ मोहल्लेवासियों को वे लोग पढ़ाई करने व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की बात कहते थे़. छात्र होने के कारण किसी को उन पर शक भी नहीं होता था़ उनके गिराेह में शामिल राकेश तो आइएएस की तैयारी कर रहा था, लेकिन पैसा कमाने के शॉर्टकर्ट के चक्कर में वह भी इस गिराेह में फंस गया़.
गौरतलब है कि बरियातू के केनरा बैंक में नीतीश कुमार एकाउंट खुलवाने पहुंचा था, उसी समय फर्जी कागजात के साथ टाइगर मोबाइल ने उसे पकड़ लिया था़ उसके बाद इस गिराेह का खुलासा हुआ था़ कई फरजी पहचान पत्र भी उसके पास से बरामद किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें